एशिया कप में भारत का जलवा देख चिढ़ा PAK, कप्तान सूर्या का 'नो ट्रॉफी नो प्रॉब्लम' वाला आइकॉन‍िक सेल‍िब्रेशन

एशिया कप में भारत का जलवा देख चिढ़ा PAK, कप्तान सूर्या का 'नो ट्रॉफी नो प्रॉब्लम' वाला आइकॉन‍िक सेल‍िब्रेशन

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025का फाइनल भारत-पाकिस्तान के बीच सिर्फ क्रिकेट की जंग नहीं, बल्कि इमोशन्स, ड्रामे और अनोखे सेलिब्रेशन का तड़का लेकर आया। भारत ने पाकिस्तान को 5विकेट से हराकर अपनी शानदार जीत दर्ज की। लेकिन असली हंगामा तब मचा जब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 'अदृश्य ट्रॉफी' के साथ ऐसा सेलिब्रेशन किया कि सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। इस सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सूर्या का मजेदार अंदाज देखकर फैंस तो हंस-हंसकर लोटपोट हो गए।

भारत की शानदार जीत

बता दें, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार 28सितंबर को खेले गए एशिया कप फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 146रन बनाए। जवाब में भारत ने तिलक वर्मा की धमाकेदार 55रन की पारी और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में आखिरी दो गेंदों पर रोमांचक जीत हासिल की। यह भारत की लगातार तीसरी एशिया कप ट्रॉफी थी, लेकिन असली ड्रामा तो पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में हुआ।

भारत का 'अदृश्य ट्रॉफी' वाला सेलिब्रेशन

मैच के बाद प्रेजेंटेशन में एक घंटे से ज्यादा की देरी हुई। एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के प्रमुख और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन मोहसिन नकवी ट्रॉफी देने के लिए तैयार थे, लेकिन भारतीय टीम ने उनसे ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया। कारण? टूर्नामेंट के दौरान बढ़ता तनाव और भारत का सख्त रुख। ग्रुप स्टेज से ही भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने का फैसला लिया था और सूर्या ने पहली जीत को पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को समर्पित किया था। नकवी के सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट्स ने भी आग में घी डाला।

ट्रॉफी प्रेजेंटेशन रद्द हो गया। पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने रनर-अप मेडल और चेक लिया, लेकिन भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं मिली। BCCI ने ACC से ट्रॉफी और मेडल तुरंत लौटाने की मांग की, लेकिन तब तक सूर्यकुमार ने मैदान पर ही 'अदृश्य ट्रॉफी' का जश्न शुरू कर दिया।

सूर्या का आइकॉनिक सेलिब्रेशन

ट्रॉफी न मिलने का गम सूर्यकुमार ने मजाक में उड़ा दिया। मैदान पर उन्होंने 'काल्पनिक ट्रॉफी' उठाकर ट्रॉफी रन किया, जैसे असली ट्रॉफी उनके हाथ में हो। उनके साथ शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा ने भी इस अनोखे जश्न में हिस्सा लिया। सूर्या ने हवा में ट्रॉफी उठाकर फैंस की तरफ लहराया और स्टैंड्स में बैठे भारतीय समर्थकों ने तालियों से उनका साथ दिया।

इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। सूर्या ने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर करते हुए लिखा 'ट्रॉफी हो या न हो, जीत का जश्न तो बनता है!  #TeamIndia #AsiaCup2025।' शुभमन ने भी एक AI-एडिटेड फोटो पोस्ट की, जिसमें टीम 'डिजिटल ट्रॉफी' के साथ पोज दे रही थी। फैंस ने #InvisibleTrophy और #SuryaCelebration ट्रेंड्स चला दिए। एक फैन ने लिखा 'सूर्या ने ट्रॉफी के बिना भी पाकिस्तान को चित कर दिया। ये है असली बॉस।'

Leave a comment