Ind Vs Sl ODI: जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

Ind Vs Sl ODI: जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

Ind Vs Sl ODI: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) श्रृंखला से बाहर हो गए है। बुमराह, पिछले साल ऑस्ट्रेलिया T20 के बाद से अपनी पीठ पर तनाव के कारण बाहर हो गए थे।खबरों के अनुसार,BCCIने कहा कि वह बुमराह की वापसी में कोई जल्दकबाजी नहीं करना चाहते हैं। बुमराह आगामी सीरीज के लिए टीम के साथ गुवाहाटी नहीं पहुंचे हैं। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा।

आपको बता दें कि,बुमराह सितंबर 2022 से क्रिकेट एक्शन से बाहर हैं और पीठ की चोट के कारण ICCपुरुष T20 विश्व कप 2022 से भी बाहर हो गए थे। अब यह सामने आया है कि वह विशेष रूप से NCAस्टाफ से आने वाली सिफारिश के साथ एकदिवसीय मैच नहीं खेलेंगे, यह निर्णय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला और 50 ओवर के विश्व कप जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के साथ लिया गया है। खबरों के अनुसार, 'जसप्रीत बुमराह के श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलने की संभावना है क्योंकि वह पहले वनडे के लिए टीम के साथ नहीं जा रहे हैं। बीसीसीआई भी उन्हें मैदान पर इतनी जल्दी हरकत में नहीं लाना चाहता। उन्हें आने वाले दिनों में बड़ी सीरीज में खेलना है।'

जल्द ही टीम से जुड़ेगे बुमराह

वहीं BCCIने 29 दिसंबर को अखिल भारतीय चयन समिति की सिफारिश पर जसप्रीत बुमराह को वनडे स्वाने  ड में शामिल किया था। बीसीसीआई ने अपनी मीडिया रिलीज में कहा था, 'अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए शामिल किया है।' बता दें कि बुमराह सितंबर 2022 के बाद से क्रिकेट एक्शखन से दूर है और पीठ की चोट के चलते वो टी20 वर्ल्डल कप से बाहर रहे। बीसीसीआई ने आगे कहा, 'तेज गेंदबाज रिहैब से गुजर रहे हैं और एनसीए ने उन्हें फिट घोषित किया। वो भारतीय टीम से जल्द  ही जुड़ेंगे।'

Leave a comment