
नई दिल्ली: वेब सीरीज का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है, और कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में इसका क्रेज और ज्यादा बढ़ चुका है.न जाने कितनी ही वेब सीरीज आ रही हैं और इनमें से एक है मिर्जापुर अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर के दूसरे सीजन का इंतजार फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं. फैन्स इसको लेकर काफी एक्साइटेड हैं. पहला सीजन बेहद कामयाब रहा था. इसी के चलते मिर्जापुर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे पसंदीदा शो में से एक बन गया था.
ऐसे में मिर्जापुर के दूसरे सीजन के आने से पहले इसके क्रेज को देखते हुए सीरीज के हर फैन के प्रति मेकर्स ने आभार व्यक्त किया है. अमेजन प्राइम ने अपने सोशल मीडिया से एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ही मिर्जापुर 2 की एक झलक भी आपको देखने को मिलेगी.
आपको बता दें की अमेजन प्राइम ने एक शो-रील बनाई है, जिसमें मिर्जापुर के प्रति प्यार और पागलपन को दिखाया गया है. ये वीडियो बड़ा दिलचस्प है, इस वीडियो में अलग-अलग तरीके से दिखाया है, जिसके जरिये फैन्स ने शो के मेकर्स से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की है. इसमें फैन्स के भेजे पर्सनल मैसेज से लेकर कमेंट्स और ट्वीट्स भी शामिल हैं.
बता दें की फैन्स अपने प्यार को व्यक्त करने के लिए ऑन-ग्राउंड इवेंट्स में भी शिरकत कर चुके है. अमेजन प्राइम ने अपने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- #ms2w लेकिन बस एक बार और.खबर ये है कि मिर्जापुर का दूसरा सीजन 2 सितम्बर को आएगा हालांकी अभी अबतक इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नही हुई, अब देखना होगा आखिर ये शो कब तक हमारे दर्शकों को देखने को मिलेगा.
Leave a comment