
नई दिल्ली : बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया है. उनकी उम्र 74 वर्ष थी. वहीं एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चेन्नई के एक अस्पताल में 5 अगस्त को भर्ती कराए गए थे.जहां पर उनका 2 महीने से इलाज चल रहा था. साथ ही डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.
आपको बता दें कि, दिग्गज सिंगरल एसपी बालासुब्रमण्यम का 74 साल की उम्र में निधन हुआ. एक दिन पहले ही हॉस्पिटल की ओर से बताया गया था कि, उनकी हालत काफी नाजुक है. उन्हें डॉक्टर्स के देखरेख में और दूसरे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. वहीं एसपी बालासुब्रमण्यम की पत्नी सावित्री और दो बच्चे- बेटी पल्लवी और बेटे एसपी चरण है. उनका अंतिम संसकार उनका बेटा एसपी चरण करेंगे.
वहीं एसपी बालासुब्रमण्यम ने सिंगर के अलावा एक्टर, म्यूजिक डायरेक्टर, डबिंग आर्टिस्ट और फिल्म प्रोड्यूसर के रूप में किया है. उन्होंने अपने करियर में कई भाषाओं में लगभग 40 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं. उन्होंने सलमान खान की फिल्मों के लिए कई गानों को अपनी आवाज दी है,जो कि सुपरहिट हुए है.
Leave a comment