Prabhas and Deepika Padukone Film: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म का हुआ धमाकेदार ऐलान, दीपिका पादुकोण के साथ पहली बार बनेगी जोड़ी

Prabhas and Deepika Padukone Film: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म का हुआ धमाकेदार ऐलान, दीपिका पादुकोण के साथ पहली बार बनेगी जोड़ी

नई दिल्ली:काफी दिनों से ये अफवाह थी की साउथ के बाहुबली स्टार प्रभास और बॉलीवुड क्वीन दीपिका पादुकोण एक साथ फिल्म में नजर आएंगे और अब  कुछ देर पहले ही साउथ के जानेमाने डायरेक्टर नाग अश्विन ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि उनकी अगली फिल्म में दीपिका पादुकोण और प्रभास एक साथ काम करने जा रहे हैं. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो रिलीज कर इस बात की घोषणा की गई है. वीडियो सामने आने के बाद प्रभास और दीपिका पादुकोण के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. क्योंकि ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब ये दोनों सितारे एक ही फिल्म में नजर आने वाले हैं, इससे पहले प्रभास फिल्म साहो में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आ चुके हैं.

गॉसिप गलियारों से आ रही खबरों की माने तो फिल्म की कहानी फिक्शनल थर्ड वर्ल्ड वॉर पर आधारित होगी. इस मेगा बजट फिल्म को साल 2022 में पैन इंडिया रिलीज करने का प्लॉन बनाया जा रहा है. कोरोना वायरस आउटब्रेक की वजह से फिल्म की शूटिंग का काम कुछ दिनों तक शुरु नहीं हो पाएगा.

अभी पिछले कुछ दिन पहले ही साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म राधे श्याम का ऐलान हुआ था. फिल्म में प्रभास के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगडे नजर आएंगी, इस फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर की सोशल मीडिया पर काफी तारीफें भी हुई हैं. अब इसके बाद प्रभास और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म के ऐलान के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं. दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों अपने पति रणवीर सिंह के साथ आने वाली फिल्म 83 को लेकर सुर्खियों में हैं.

 

Leave a comment