
नई दिल्ली :पूरी दुनिया इस कोरोना महामारी से जूझ रही है. वहीं भारत में भी इस महामारी के मामले बढ़ते ही जा रहे है. भारत में इससे निपटने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. वहीं लॉकडाउन के बीच एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर उभरे. वो मुंबई में फंसे कई मजदूरों को उनके घर तक पहुंचा रहे हैं. इसी बीच अब खबर ये है कि, कई लोग सोनू सूद का नाम लेकर लोगों से पैसा ऐंठने का काम कर रहे हैं. सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में बताया और मजदूरों को आगाह किया.
आपको बता दें कि,एक्टर सोनू सूद के नाम पर कई लोग लोगों से पैसा ऐंठने का काम कर रहे हैं. वहीं सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में बताया और मजदूरों को आगाह किया. सोनू सूद ने लिखा- दोस्तों, जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वो बिल्कुल निशुल्क है. आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए.
वहीं सोनू सूद ने लिखा- दोस्तों, जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वो बिल्कुल निशुल्क है. आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए. आगे सोनू ने कुछ व्हाट्सएप चैट के स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा- दोस्तों, कुछ लोग आपकी ज़रूरत का फ़ायदा उठाने के लिए आपसे सम्पर्क करेंगे. जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वो बिल्कुल निशुल्क है. आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए.
Leave a comment