Song Genda Phool In Pahadi Version : अब पहाड़ी वर्जन में आएगा बादशाह का गाना 'गेंदा फूल', उत्तराखंड के सिंगिंग स्टार्स ने दिया गानें में गढ़वाली टच

Song Genda Phool In Pahadi Version : अब पहाड़ी वर्जन में आएगा बादशाह का गाना 'गेंदा फूल', उत्तराखंड के सिंगिंग स्टार्स ने दिया गानें में गढ़वाली टच

नई दिल्ली : पंजाबी इंडस्ट्री और बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर रैपर बादशाह का कुछ टाइम पहले ही म्यूजिक वीडियो 'गेंदा फूल'आया था. यह गाना दर्शकों को काफी पसंद आया था. वहीं अब ये गाना एक नये कलेवर में दर्शकों को दोबारा एंटरटेन करने आ रही है. इस बार इस गाने को उत्तराखंड के दो सिंगिंग स्टार्स ने देसी टच दिया है.     

आपको बता दें कि, बादशाह का फेमस गाना'गेंदा फूल' अब गढ़वाली में भी सुनने को मिलेगा. इस गाने को अब उत्तराखंड के दो सिंगिंग स्टार्स देसी टच देने जा रहे है. इस बार बादशाह के गेंदा फूल में गढ़वाली भाषा के शानदार लिरिक्स और दो नए चेहरे के साथ उनकी खूबसूरत आवाज भी सुनने को मिलेगी. गेंदा फूल के पहाड़ी वर्जन में उत्तराखंड के दो सिंगर्स प्रियंका मेहर और रोंगपाज यानी मयंक रावत नजर आएंगे.

वहीं प्रियंका बचपन से ही गानों का शौक रखती थी. लेकिन कभी इसपर ज्यादा जोर नहीं दिया. उनके पर‍िवार में प्रियंका के मम्मी-पापा से लेकर भाई-बहन तक सभी गाना गाते हैं. भाई दीपक मेहेर इंडिसन आईडल के टॉप-15 में जगह बना चुके हैं. भाई से ही प्रेरित होकर प्रियंका ने अपने गाने के शौक को आगे बढ़ाया. शुरुआत में उन्होंने यूं ही फेसबुक में अपना एक सॉन्ग वीडियो डाला था. लेक‍िन उनके इस गाने को लोगों ने भरपूर प्यार दिया और प्रियंका रातों-रात स्टार बन गईं. बस फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और इसपर प्रोफेशनली काम करने लगीं.

साथ हीप्रियंका सिंगिंग कंपटीशन 'दिल है हिंदुस्तानी' में हिस्सा ले चुकी हैं. इसमें उन्होंने उत्तराखंड के एक ग्रुप के साथ परफॉर्म किया था. यही वो मंच था जहां पहली बार बादशाह के साथ उनकी मुलाकात हुई थी. अब सालों बाद उन्हें बादशाह के साथ काम करने का मौका भी मिल गया है.

Leave a comment