Song Beyonce Sharma Jayegi Dislikes : फिल्म खाली-पीली का गाना 'Beyonce शर्मा जाएगी' हुआ रिलीज, लाखों में मिले डिसलाइक

Song Beyonce Sharma Jayegi Dislikes : फिल्म खाली-पीली का गाना 'Beyonce शर्मा जाएगी' हुआ रिलीज, लाखों में मिले डिसलाइक

नई दिल्ली :बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ईशान खट्टर और मशहूर एक्ट्रेस अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म ‘खाली पीली’ का नया गाना रिलीज हो गया है. इस गाने का नाम है ‘Beyonce शर्मा जाएगी'. वहीं सयूट्यूब पर इस गाने को अभी तक 2लाख 70हजार डिसलाइक मिल चुके हैं.  

आपको बता दें कि, ईशान और अनन्या पांडे की जोड़ी वाले इस गाने को सिर्फ 44 हजार लाइक ही मिल पाए हैं.फिल्म को अगले महीने यानी की 2 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. वहीं गाने को रिलीज हुए 24 घंटे का भी वक्त नहीं हुआ है और हर तरफ इसकी चर्चा शुरू हो गई है, जिसकी वजह है गाने की लीरिक्स. सोशल मीडिया पर लोगों ने पॉप सेंसेशन बेयॉन्से से माफी मांगना शुरू कर दिया है.

वहीं सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे और ईशान खट्टर को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा हैं. दर्शकों को इस गाने को देखने के बाद ये लगता है कि इस गाने का कोई सेंस नहीं है. दर्शकों को ये लगता है कि, बेयॉन्से इस गाने को देखने के बाद सच में शरमा जाएगी. 'Beyonce शर्मा जाएगी' गाने में लॉकिंग,पॉपिंग, कत्थक के अलावा कई फॉक डांस को दिखाया गया है.

Leave a comment