
नई दिल्ली : बॉलीवुड के दबंग खान यानि की सलमान खान के पॉपुलर टीवी शो बिगबॉस सीजन-13 के फेम कंटेसेटेंट असीम रियाज और हिमांशी खुराना के चर्चे अभी तक है. बिग बॉस 13 खत्म होने के 6 महीने बाद भी इस जोड़ी को फैंस काफी प्यार दे रहे हैं. वहीं अब असीम और हिमांशी अपने नए म्यूजिक वीडियो के जरिए फैंस की तारीफ लूटने वापस आ रहे हैं.
आपको बता दें कि, असीम रियाज और हिमांशी खुराना का नया गाना 'अफसोस करोगे' कल रिलीज होगा. वहीं कुछ समय पहले ही हिमांशी खुराना ने अपने नए म्यूजिक वीडियो अफसोस करोगे का नया पोस्टर फैंस के साथ साझा कर दिया है. बता दें कि, इस पोस्टर में असीम रियाज और हिमांशी खुराना बड़े ही रोमांटिक अंदाज में वायलन बजाते नजर आ रहे हैं.
वहीं पोस्टर में असीम रियाज हिमांशी खुराना को वायलन बजाना सिखा रहे हैं तो वहीं हिमांशी सबकुछ भुलाकर असीम रियाजको प्यार भरी नज़रों से निहार रही है. साथ ही असीम रियाज और हिमांशी खुराना का ये अंदाज देखकर तो फैंस के पसीने ही छूट गए हैं.यही वजह है जो कुछ समय में ही असीम रियाज और हिमांशी खुराना का ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयाहै.
बता दें कि, फैंस असीमऔर हिमांशीके इस पोस्टर में रोमांटिक अंदाज की तारीफ करते नहीं थक नहीं रहे हैं. इसके साथ ही फैंस हिमांशी खुराना और असीम रियाज को सफलता के लिए बेस्ट ऑफ लक भी बोल रहे हैं. इस खूबसूरत पोस्टर को शेयर करते हुए हिमांशी खुराना ने इस बात का भी खुलासा किया है कि, गाना कल सुबह 11 बजे रिलीज होने वाला है.
Leave a comment