
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया है। भारतीय टीम की जीत के हीरो विराट कोहली रहे। जिन्होंने 53 बॉल पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली। रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी बॉल पर सिंगल लेकर भारत को जीत दिलाई। भारत ने इस जीत के साथ ही पिछले साल के वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला ले लिया। इसके साथ ही इस मैंच कुछ भावुक पल देखने को मिले।
मैच की शुरूआत में ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा राष्ट्रगान के समय भावुक हो गए है। साथ ही उनकी आखों से आंसू तक निकल गए थे। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ शानदारी खेलकर भारत जीत दिलाने के बाद भारतीय टीम पूर्व कप्तान विरोट कोहली भी मैदान पर भावुक हो गए है। इसके बाद मैच खत्म होने पर हार्दिक पंड्या एक इंटरव्यूमें पिता को याद करते हुए भावुक हो गए है। साथ ही उनकी आखों से आसू तक निकल पड़ें।
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद मेलबर्न से लेकर भारत तक जमकर जीत का जश्न मनाया गया,विराट के बल्ले से निकले छक्के चौके और भारत की जीत के साथ ही क्रिकेट प्रेमियों ने खूब जश्न मनाया। इसके साथ ही भारत ने 1 वर्ष पुराना बदला लिया है।
Leave a comment