
नई दिल्ली: अगर आपको भी अपने आपको या अपने प्रोडेक्ट को दूसरों के सामने पेश करना हो तो सोशल मीडिया सबसे अच्छा प्लेटफॉम माना जाता हैं। पहले अखबार और टीवी के जरिए विज्ञापन दिए जाते थे लेकिन सोशल मीडिया के जरिए आप कई पैसों में अपना किसी भी चीज का विज्ञापन दे सकते है। आज के समय में सोशल मीडिया पर जिन लोगों के ज्यादा फ़ॉलोअर्स हैं उससे संपर्क करके आप सस्ते में अपना काम निकलवा सकते हैं हालांकि, इस सब परसरकार की नजर होती हैं और अब इस पर नकेल लगाने की तैयारी चल रही है।
दरअसल कई मामले ऐसा आ गए हैं जिसमें लोगों ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के जरिए प्रोडक्ट का प्रोमोशन किया और ग्राहक को प्रोडेक्ट में गड़बड़ मिली जिससे वह धोखे का शिकार हो सकता है। वहीं इसकी शिकायत मंत्रालय को मिली और उपभोक्ता मंत्रालय ने इस संबंध में दिशानिर्देश जारी करने का फैसला किया है जो 24दिसंबर को जारी की जाएगी। वहीं गाइडलाइंस तोड़ने पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर 50लाख तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
नई नियम
Leave a comment