
Snapchat Feature: स्नैपचैट ने यूजर्स के लिए एक नया फीचर कंपनी ने जारी किया है। लेकिन ये फीचर फिलहाल केवल प्रीमियम यूजर्स तक सीमित है। यानि अब आप AI की मदद से अपने दोस्तों को स्नेप भेज पाएंगे। स्ट्रीक टूटने की टेंशन अब आपको नहीं होगी क्योकि आप सेकंड्स में AI की मदद से स्नेप बनाकर इसे कई दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
इतने का है प्रीमियम सब्सक्रिप्शन
स्नैपचैट यूजर्स के लिएप्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मात्र 49 रुपये महीना और 499 रुपये साल भर का है।दरअसल, कंपनी AI स्नेप भेजने की सुविधा प्रीमियम यूजर्स को दे रही है। आपको बता दे किस्नैपचैट प्रीमियम में कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं जो आम यूजर को नहीं मिलती जैसे कस्टम ऐप आइकन,पीक-ए-पीक, चैट वॉलपेपर, कस्टम ऐप थीम आदि।
7 मिलियन से अधिक प्रीमियम यूजर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि स्नैपचैट के पास 7 मिलियन से अधिक प्रीमियम यूजर्स हैं। नया फीचर आपको कैमरा मेन्यू पर क्लिक करने पर राइट साइड में दिखेगा। इसके बाद आप प्रीसेट प्रॉम्ट से या अपने प्रॉम्ट देकर स्नेप बना सकते हैं। फिर उसके बाद स्नेप को सेव और दूसरे ऐप्स में भी शेयर कर सकते हैं। वैसे कंपनी के कुल एक्टिव यूजर्स की संख्या 750 मिलियन से भी अधिक है
स्नैपचैट बहुत ही जल्द एआर लेंस पेश करने जा रहा है। जो चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर सकता है। डेवलपर्स चैटजीपीटी की जेनरेटिव एआई क्षमता का इस्तेमाल करके नया एआर लेंस बना सकते हैं। स्नैपचैट इनमें से कुछ सुविधाओं को फ्री यूजर्स के लिए भी पेश कर रहा है।लेकिनअधिकांश नई सुविधाएं प्लस ग्राहकों तक ही सीमित रहने वाली हैं।
Leave a comment