
Swati Maliwal Lashes Out On Delhi Government: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर एक बार फिर राजनीति तेज हो गई है। इस बार आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। स्वाती मालीवाल ने दिल्ली सरकार की तैयारी पर सवाल खड़े किए हैं। मालीवाल ने पूछा कि 20 करोड़ की लागत से बना स्मॉग टावर क्यों बंद है? सड़कें टूटी हुई क्यों है?
स्वाती मालीवाल यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने दिल्ली सरकार से सवाल पूछना जारी रखा। उन्होंने कहा कि प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों पर क्यों कार्रवाई नहीं हुई? पराली गलाने वाले घोल और पटाखों पर बैन को लेकर भी उन्होंने आतिशी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की रिहाई पर जमकर पटाखे फोड़े, लेकिन अब जनता के लिए पटाखे पर बैन लगा दिया गया है। सड़क की मैकेनिकल स्वैपिंग के वादे का क्या हुआ? स्वाती मालीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रदूषण आते ही सरकार की नींद खुल जाती है । मीटिंग-मीटिंग का खेल शुरू हो जाता है। करते रहिए मीटिंग मीटिंग।
दिल्ली की हवा हुई खराब
दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब होती जा रही है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स का आंकड़ा 300 पार है। जबकि साफ-सुथरी हवा के लिए एक्यूआई 50 के करीब होना चाहिए। बता दें कि दिल्ली में ग्रैप-1लागू हो चुका है। दिल्ली की आतिशी सरकार प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए हाई लेवल मीटिंग्स भी कर रही है। सरकार दावे कर रही है कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। हालांकि, ये कदम प्रभाव नहीं छोड़ पा रहा है। दिल्ली में हवा के साथ-साथ नदी का पानी भी जहरीला होते जा रहा है। बता दें कि यमुना नदी में सफेद झाग तैर रहा है।
इन इलकों में एक्यूआई 300 के पार
गौरतलब है कि दिल्लीवासी मानसून की विदाई के बाद फिर से जहरीली हवा में जिने को मजबूर हैं। गुरुवार यानी 17 अक्टूबर को भी दिल्ली में 13 इलाके रेड जोन में देखे गए हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 13 इलाके अशोक विहार, द्वारका सेक्टर 8, पटपड़गंज, पंजाबी बाग, रोहिणी, बवाना, बुराड़ी, जहांगीरपुरी, मुंडका, नरेला, ओखला फेज 2, शादीपुर और विवेक विहार में एक्यूआई 300 से ऊपर दर्ज की गई।
Leave a comment