Smart Ring: अंगूठी से होगी मेट्रो में एंट्री और एग्जिट, सैमसंग गैलेक्सी रिंग से कितनी बेहतर है 7 Ring

Smart Ring: अंगूठी से होगी मेट्रो में एंट्री और एग्जिट,  सैमसंग गैलेक्सी रिंग से कितनी बेहतर है 7 Ring

Samsung Galaxy 7 Ring Feature: टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विभिन्न तरह के गैजेट्स ने खास जगह बनाई हुई है। कुछ गैजेट्स ऐसे हैं, जिनका इस्तेमाल करने से कई काम आसान हो जाते हैं। इनमें से एक स्मार्ट रिंग भी है। सबसे पहले सैमसंग गैलेक्सी ने स्मार्ट रिग को लॉन्च किया था। अब भारत में कॉन्टैक्टलेस पेमेंट वीयरेबल रिंग को Seven Ring ने पेश किया। 

दोनों कंपनियों की स्मार्ट रिंग को अलग-अलग तरह के फीचर्स के लिए जाना जाता है। एक दूसरे के बिल्कुल अलग और कीमत के मामले में जमीन-आसमान का फर्क है। यहां तक की फीचर्स भी एक दूसरे से अलग है। अब सवाल है कि अगर आप भी स्मार्ट रिंग खरीदना चाहते हैं? तो आइए दोनों रिंग के बीच के कुछ खास अंतर जानते हैं। 

सैमसंग गलैक्सी रिंग बनाम रिंग 7की फीचर्स 

सबसे पहले सैमसंग गैलेक्सी रिंग और 7स्मार्ट रिंग की कीमत बात कर लेते हैं। इसके बाद किसी अन्य फीचर्स पर गौर करेंगे। बता दें कि सैमसंग स्मार्ट रिंग की कीमत 38,999रुपए और Seven कंपनी की स्मार्ट रिंग की कीमत 7000रुपए हैं। फिलहाल, दोनों स्मार्ट भारी छूट के साथ उपलब्ध है। अलग-अलग साइट्स पर विभिन्न ऑफर्स के जरिए सस्ते में स्मार्ट रिंग खरीद सकते हैं। 

दरअसल, Seven स्मार्ट रिंग की मदद से सिर्फ टच कर आप किसी भी तरह का पेमेंट कर सकते हैं। जैसे एक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई से स्कैन करके भुगतान करते हैं। ठीक वैसे ही अंगूठी को टच करके पैसे का भुगतान किया जा सकता है। यहां तक कि मेट्रो में एट्री के लिए भी ये अंगूठी काम आ सकती है। बस टच करके आप मेट्रो में प्रवेश कर सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी रिंग फीचर्स   

कॉन्टैक्टलेस पेमेंट वीयरेबल रिंग की तलाश में हैं तो सैमसंग गैलेक्सी रिंग को खरीदने से पहले सोच ले। क्योंकि, इसमें आपको फिटनेस से लेकर हेल्थ संबंधि फीचर्स मिल सकते हैं लेकिन पेमेंट करने का फीचर शामिल नहीं है। सैमसंग स्मार्ट रिंग में हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग ऑप्शन का फायदा आपको मिलेगा। फाइंड माय रिंग समेत अन्य फीचर्स भी सैमसंग गैलेक्सी रिंग में हैं जो आमतौर पर स्मार्टवॉच में उपलब्ध होते हैं।  

Leave a comment