ये है दुनिया का सबसे छोटा फोन, फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान

ये है दुनिया का सबसे छोटा फोन, फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: आजकल के समय में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं।जहां एक तरफ आज के आधुनिक समय में बिना फोन के जिंदगी संभव नहीं है। वहीं दूसरी तरफ स्मार्टफोन के बड़े स्क्रीन होने के कारण पकड़ने में और जेब में रखने में दिक्कत होती है। वहीं आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल कहा जाता है।

Zanco T 1दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल माना जाता है। वही यह मोबाइल इतना छोटा है कि अब की हथेली पर माचिस की डिब्बी की तरह लगेगा। इस फोन का डिस्प्ले केवल आधे इंच का है। इसके अलावा इसमें 32*64पिक्सेल की स्क्रीन दी गई है। वह इस मोबाइल की लंबाई की बात करें तो यह केवल 5सेंटीमीटर का है। दुनिया की सबसे छोटे फोन में 32एमबी की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

इस छोटे से फोन में है ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी

वही बैटरी की बात करें तो फोन में 200 mah की बैटरी लगाई गई है।दिलचस्प बात तो यह है कि इस छोटी-सी फोन में ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी की सुविधा भी दी गई है। अब सिम की बात करें तो इसमें डुअल तो नहीं लेकिन सिंगल सिम लगाया जा सकता है। वही इस मोबाइल का वजन मात्र 13ग्राम हइस मोबाइल की फीचर्स दुनिया की सबसे छोटे मोबाइल में Media Tek MTK6261 D प्रोग्रेसिव दिया गया है। इसमें ऑपरेशन सिस्टम नहीं है। इसके अलावा इसमें रियल और फ्रंट कैमरा भी नहीं है।

Leave a comment