सपा सांसद हाजिर हों! संभल हिंसा मामले में जियाउर्रहमान बर्क से SIT की पूछताछ, ये है आरोप

Sambhal Violence Case: संभल हिंसा मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान से पूछताछ की जा रही है। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क मंगलवार, आठ अप्रैल को संभल कोतवाली में बयान दर्ज कराने पहुंचे। संभल कोतवाली जाते हुए बर्क ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि उन्हें न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है और वो पूरी तरह से जांच के दौरान अपना सहयोग देंगे। बता दें कि बीते साल 24 नवंबर को संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी और इसी मामले में बर्क से एसआईटी पूछताछ कर रही है। सांसद जियाउर्रहमान बर्क को हिंसा मामले में आरोपी बनाया गया है और उन पर आरोप है कि उन्होने लोगों को भड़काने का काम किया था। SIT ने हाल ही में बर्क को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए आने को कहा था।
बर्क ने क्या कहा?
बीते 26 मार्च को जारी हुए नोटिस पर बर्क ने कहा, 'इस मामले में मेरा नाम गलत तरीके से घसीटा जा रहा है। जब मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और मेरा नाम इसमें शामिल हुआ तो मैं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में स्पीकर साहब से मिला था जिस दौरान मैंने अपने साथ हो रहे अन्याय पर गहरी चिंता व्यक्त की। मुझे सुरक्षा का पूरा अधिकार है और मैं ये सुनिश्चित करूंगा कि न्याय प्राप्त हो, जबतक न्याय नहीं मिलता मेरी लड़ाई जारी रहेगी।'
बता दें कि समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क से हो रही पूछताछ के मुद्दे पर कई नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। सपा के कई नेताओं और विपक्षी दलों के सांसदों ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा है कि संभल हिंसा में शामिल दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और सरकार उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेगी। संभल हिंसा के दोषियों के खिलाफ भी एक्शन लिए जाने की मांग तेज हो रही है।
Leave a comment