
नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का आज जन्मदिन है। आज मूसेवाला जिंदा होते तो 29 साल के हो जाते। बता दें कि 29 मई को बिश्नोई गैंग के सदस्यों ने उसकी गोलियां मार हत्या कर दी थी। वहीं आज उनके फैंस मूसेवाला को उनके जन्मदिन पर याद कर रहे हैं और सुबह से सोशल मीडिया पर सभी ने मूसेवाला की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी कर परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे है।
आपतो बता दें कि सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था। सिद्धू का जन्म 11 जून 1993 को मानसा के मूसा गांव में भोला सिंह व चरन कौर के घर हुआ। वहीं दिन के शुरू होते ही फैंस मूसेवाला को जन्मदिन की बधाई दे रहे है और परिवार वालों को जल्द-से-जल्द न्याय की मांग कर रहे है। इस दौरान सोशलव मीडिया पर एक फैंस ने लिखा कि सिद्धू मूसेवाला पाजी आपको जन्मदिन मुबारक हो। आप जहां भी हों, खुश रहें। लीजेंड के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना। आप हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे।
वहीं जालंधर की रहने वाली 12 साल की सारा ने सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि देने के लिए फूलों से उनका चित्र तैयार किया। मूसेवाला के एक ओर फैन ने लिखा कि शक्तिशाली लोग शक्तिशाली स्थानों से आते हैं लेकिन यह गलत है। शक्तिशाली लोग स्थानों को अधिक शक्तिशाली बनाते हैं। जन्मदिन मुबारक हो अमर सिद्धू मूसेवाला।
गौरतलब है कि पंजाबी रैपर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की 29 मई की शाम बिश्नोई गैंग के सदस्यों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। हमलावर दो कारों में सवार होकर आए थे। हत्याकांड को उस समय अंजाम दिया गया, जब सिद्धू अपनी थार गाड़ी से दो साथियों के साथ मानसा के गांव जवाहरके के रास्ते गांव खारा-बरनाला जा रहे थे। अभी तक सिंगर के हत्या में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Leave a comment