Shweta Singh Kirti Appealed For Poor People : सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने की गरीब या बेघर को खाना खिलाने की अपील

Shweta Singh Kirti Appealed For Poor People : सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने की गरीब या बेघर को खाना खिलाने की अपील

नई दिल्ली :  बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुए 14सितंबर को तीन महीने हो जाएंगे. 14जून 2020सुशांत ने अपने फ्लैट पर फांसी से लटके मिले थे. वहीं उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया था कि, उनकी मौत फांसी की वजह से दम घुटने से हुआ. वहीं इसी बीच उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने लोगों से गरीबों को खाना खिलाने की अपील की है.

आपको बता दें कि, मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह की मौत को आत्महत्या बताया. वहीं फिलहाल इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. इस बीच सुशांत की मौत के तीन महीने पूरे होने पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने लोगों से गरीबों को खाना खिलाने की अपील की है.श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट और वीडियो शेयर किया है. उन्होंने फैंस से अपने आसपास के गरीबों को खाना खिलाने और सत्य के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा है.

वहीं उन्होंने 12 सितंबर को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक गरीबों को खाना खिलाने की अपील की है. ऐसा कैसा होगा इसके लिए उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है. बता दें कि, श्वेता सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा,"आइए आज एक बेघर या एक गरीब को खाना खिलाने की कोशिश करें. और जब हम ये कर रहे हैं, तो अपनी आँखें बंद कर लें और प्रार्थना करें. जितनी जल्दी हो सके उस सत्य को लाने की प्रार्थना करें और भगवान हमारा सही दिशा में मार्गदर्शन करें. हमारे प्रिय सुशांत के लिए प्रार्थना और शुभकामनाएं करते रहें." इसके साथ ही उन्होंने लिखा हैशटैग के साथ फीड फूड फोर एसएसआर यानी #FeedFood4SSR भी लिखा है. 

Leave a comment