
Shubman Gill in IPL Playoffs: शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल के इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। हालांकि टीम की कोशिश रही होगी कि उनकी टीम पहले और दूसरे नंबर पर फिनिश करे, लेकिन टीम तीसरे नंबर पर रही है, यानी उसे अब एलिमिनेटर खेलना होगा। एलिमिनेटर इसलिए खतरनाक होता है, क्योंकि इसमें हारने वाली टीम आईपीएल से बाहर हो जाती है। इसलिए टीमें इसे खेलने से बचती हैं। इस बीच अब गुजरात टाइटंस का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा, जो इस वक्त जबरदस्त फार्म में चल रही है। अब शुभमन गिल अगले मुकाबले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ सकते हैं। हालांकि पहले नंबर पर अभी भी सुरेश रैना का ही कब्जा है और शायद रहेगा भी।
सबसे ज्यादा रन सुरेश रैना ने बनाए हैं
आईपीएल के प्लेऑफ में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना हैं। उन्होंने इसमें 24पारियां खेलकर 714रन बनाने का काम किया है। यहां ध्यान रखिएगा कि प्लेऑफ में क्वालीफायर और एलिमिनेटर के अलावा फाइनल भी शामिल होता है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने अब तक पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है, इसमें बड़ी भूमिका सुरेश रैना की भी रही है। सुरेश रैना के बाद दूसरे नंबर पर एमएस धोनी आते हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने प्लेऑफ में अब तक 23पारियां खेलकर 523रन बनाए हैं। इस बार सीएसके की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंची है, टीम ने दसवें नंबर पर फिनिश किया है, ऐसा आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है।
शुभमन गिल ने भी प्लेऑफ में किया है कमाल का प्रदर्शन
अब अगर तीसरे नंबर के बल्लेबाज की बात की जाए तो उसमें शुभमन गिल का नाम आता है। उन्होंने अब तक केवल 10पारियां खेलकर 474रन बना दिए हैं। यानी एमएस धोनी को पीछे करने के लिए शुभमन गिल को यहां से केवल 50रन और बनाने होंगे। जो काम उनके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं है। इसके बाद फॉफ डुप्लेसिस का नंबर आता है, जिन्होंने 15पारियों में 390ररन बनाए हैं। चुंकि गुजरात की टीम एलिमिनेटर खेलेगी, इसलिए शुभमन गिल को एक से लेकर तीन मैच तक खेलने के लिए मिल सकते हैं।
Leave a comment