
शुभमन गिल ने अफ्रीका-ए गेंदबाजों का जमकर सामना करते हुए धमाकेदार पारी खेली है। वे महज 8रनों से अपान शतक बनाने से चूक गए।
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले धमाकेदार पारी खेली है। 20साल का युवा बल्लेबाज इंडिया-ए की ओर से खेलते हुए साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ महज 8रनों से शतक से चूक गए। शुभमन ने अपनी इस पारी की बदौलत टेस्ट में भारतीय टीम के अंतिम-11के लिए दावा पेश कर दिया है।
मैसूर में जारी दूसरे अनऑफिशयल टेस्ट मैच के पहले दिन मंगलवार को शुभमन गिल ने अफ्रीकी गेंदबाजों के खिलाफ खुद को जमकर परखा। उन्होंने 137गेंदों का सामना करते हुए 92रन बनाए, जिसमें उनके 12चौके शामिल रहे। उन्होंने एक छक्का भी लगाया। शुभमन ने वर्नोन फिलेंडर और लुंगी नगिदी के तेज आक्रमण का पूरे धैर्य के साथ सामना किया। उन्होंने करुण नायर के साथ तीसरे विकेट के लिए 135रन जोड़े।

Leave a comment