
नई दिल्ली:बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई थी. एक्टर्स के फैन से लेकर करीबी लोगों ने जमकर कपल को बधाईयां भी दी. अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीना कपूर खान फरवरी में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है. लेकिन इस बीच उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर संकट के बादल आ गए है.
आपको बता दें की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर खान आमिर खान के साथ लीड रोल में नजर आने वाली है, इस फिल्म की शूटिंग तो काफी पहले से ही शुरू हो चुकी थी. लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते इसकी शूटिंग पर ब्रेक लगाना पड़ा था. अब आमिर खान ने दोबारा फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो अभी करीना कपूर खान को 100 दिन की शूटिंग करना बाकी है. लेकिन प्रेग्नेंसी के चलते करीना कपूर खान के हिस्सों की शूटिंग करना मेकर्स के लिए मुश्किल होने वाला है. इसकी वजह ये है कि बेबो का बेपी बंप अब दिखने लगा है.
आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा पहले क्रिसमस 2020 पर रिलीज होने वाली थी.लेकिन कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से इसकी रिलीज डेट को सीधा क्रिसमस 2021 कर दिया गया.
अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स की माने तो ऐसे में अब मेकर्स ने नया प्लान बनाया है. करीना कपूर खान के बेबी बंप को छुपाने के लिए मेकर्स कंप्यूटर ग्राफिक्स का सहारा लेंगे. देखना होगा करीना कपूर खान कब तक इस फिल्म की शुटिंग दोबारा शुरु करेंगी.
Leave a comment