अगले साल शुरू होगी कार्तिक आर्यन की Bhool Bhulaiyaa 3 की शूटिंग, इस त्योहार पर होगी रिलीज

अगले साल शुरू होगी कार्तिक आर्यन की Bhool Bhulaiyaa 3 की शूटिंग, इस त्योहार पर होगी रिलीज

Bhool Bhulaiyaa 3 : कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल-भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म की लोगों ने खूब सराहना भी की थी। वहीं अब फिल्म मेकर्स इस फिल्म की तीसरी कड़ी बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं। जिसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।

मोशन पिक्चर किया था शेयर

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'भूल-भुलैया 3' अगले साल फरवरी से शूटिंग शुरू होगी।चार महीनों में फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली जाएगी। टी-सीरीज़ ने कुछ दिनों पहले एक मोशन पोस्टर शेयर करते हुए 'भूल-भुलैया 3' की अनाउंसमेंट की थी। फिलहाल 'भूल-भुलैया 3' की स्क्रिप्टिंग पर काम चालू है।  भूषण कुमार खुद इस प्रोजेक्ट से जुड़े हुए हैं।

अगले साल आएगी फिल्म

बताया जा रहा अनीस बज्मी पहले शाहिद कपूर के साथ अपनी अनाम एक्शन कामेडी फिल्म पर काम पूरा करेंगे। भूल भुलैया 3फिल्म के प्री प्रोडक्शन पर अनीस इस साल के अंत तक काम पूरा कर लेंगे। वहीं दूसरी तरफभूल भुलैया 3की शूटिंग शुरू करने से पहले कार्तिक, फिल्मकार कबीर खान की फिल्म चंदू चैंम्पियन की शूटिंग पूरी करेंगे, उसके बाद वह एक और फिल्म करना चाह रहे हैं, जिसके लिए वह कई कहानियां पढ़ रहे हैं। अगले साल दिवाली पर भूल भुलैया 3 को रिलीज करने की योजना है।

Leave a comment