Shivsena Targets Kangana Ranaut : शिवसेना ने कंगना रनौत को दी खुली चुनौती, कहा- 'पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर नहीं'

Shivsena Targets Kangana Ranaut : शिवसेना  ने कंगना रनौत को दी खुली चुनौती, कहा- 'पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर नहीं'

नई दिल्ली :  बॉलीवुड की क्वीनयानि की कंगना रनौत और शिवसेना के बीच का मतभेद घटने के बजाय बढ़ता ही नजर आ रहा है. लेकिन कंगना रनौत हार मानने को तैयार नही हैं और न ही शिवसेना पीछे हटने के मूड में है. कुछ समय से कंगना रनौत और शिवसेना के बीच जबरदस्त बयानबाजी देखने को मिल रही है.  इसी बीच शिवसेना ने एक बार फिर से कंगना रनौत पर पलटवार किया है.

आपको बता दें कि, शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' के जरिए एक बार फिर से कंगना रनौत को धमकी दे डाली है. इस संपादकीय में महाराष्ट्र की तुलना पीओके से करने पर भी कंगना रनौत पर निशाना साधा गया है. इस मुद्दे पर खुलकर बात करते हुए सामना में लिखा गया है कि, 'पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर करना समझदारी नहीं है. जब खुद का घर कांच का बना हो तो दूसरों के घरों पर पत्थर फेंकने से बचना चाहिए. जिन्होंने भी महाराष्ट्र के खिलाफ जाने की कोशिश की है वो सभी पछताए है. सबको महाराष्ट्र का श्राप लगा है.

उन्होनें आगे कहा कि, मुंबई को कम समझने की गलती मत करना. ऐसा सोचना अपने लिए गढ्ढे खोदने के जैसा है. महाराष्ट्र की धरती पर बहुत से संतों-महात्माओं और क्रांतिकारियों ने जन्म लिया है. बता दें कि, सामना में आगे लिखा गया है कि, 'महाराष्ट्र को बनाने के लिए लोगों ने अपने खून और पसीने से सींचा है. महाराष्ट्र ने औरंगजेब और अफजल खान की क्रब को भी सम्मान दिया है. इस महाराष्ट्र के हाथ में छत्रपति शिवाजी महाराज की तलवार सजी है. बालासाहेब ठाकरे ने दूसरे हाथ में स्वाभिमान की चिंगारी रखी है. ये चिंगारी आज भी भुजी नहीं है. चाहे तो फूंक मार कर देख लो.

 

Leave a comment