Shivangi Joshi And Mohsin Khan Song Baarish Released: रिलीज हुआ कार्तिक-नायरा का सॉन्ग 'बारिश', दिखी क्यूट-रोमांटिक केमिस्ट्री

Shivangi Joshi And Mohsin Khan Song Baarish Released:  रिलीज हुआ कार्तिक-नायरा का सॉन्ग 'बारिश', दिखी क्यूट-रोमांटिक केमिस्ट्री

नई दिल्ली :टीवी की स्टार जोड़ियों में से एक शिवांगी जोशी और मोहसिन खानयानी की कार्तिक-नायरा की जोड़ी काफी पसंद की जाती है. वहीं अब उनका रोमांटिक सॉन्ग 'बारिश'रिलीज हो चुका है. इस सॉन्ग का फैन्स को काफी समय से इंतजार था. वहीं ये गाना सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है.

आपको बता दें कि, शिवांगी जोशी और मोहसिन खान का सॉन्ग 'बारिश'रिलीज हो गया है. ये एक बेहद रोमांटिक सॉन्ग हैं. इस पूरे गाने में दोनों 'बारिश'के खुमार में खोए नजर आ रहे है.गाने में कार्तिक-नायरा की रोमांटिक केमिस्ट्री देखनी मिलरही है. इस गाने को पायल देव और स्टेबिन बेन ने अपनी आवाज दी है. इसके साथ ही पायल देव ने इस गाने को कंपोज किया है. वहीं आदित्य देव इस गाने के म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं. इसके लिरिक्स कुणाल वर्मा ने लिखे हैं.  

वहीं बारिश' के जरिए मेकर्स ने एक खूबसूरत सी लव-स्टोरी को दिखाने की कोशिश की है.  जिसमें मोहसिन खान और शिवांगी जोशी की एक क्यूट रोमांटिक   केमेस्ट्री ने चार चांद लगा दिए है. साथ ही टीवी के दर्शकों को मोहसिन खान और शिवांगी जोशी की जोड़ी खूब भाती है और कई अवॉर्ड फंक्शन में इन्हें बेस्ट जोड़ी के खिताब से भी नवाजा जा चुका है.

साथ ही अगर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'की बात करें तो लॉकडाउन के बाद शो के नए एपिसोड्स शुरू हो गए हैं. कोरोना काल में सीरियल की शूटिंग भी काफी अलग तरीके से होती दिख रही है. कार्तिक और नायरा को स्क्रीन पर देख फैंस काफी खुश हैं. फैंस को शुरू से कार्तिक और नायरा के रूप में शिवांगी और मोहसिन की जोड़ी काफी पसंद हैं.

Leave a comment