शिव ठाकरे ‘KKK13’ के लिए ले रहे हैं इतनी मोटी रकम, जानकर आपके उड़ जाएंगे होश!

शिव ठाकरे ‘KKK13’ के लिए ले रहे हैं इतनी मोटी रकम, जानकर आपके उड़ जाएंगे होश!

Shiv Thakre: बिग बॉस से सभी के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले शिव ठाकरे जल्द ही खतरों के खिलाड़ी के 13वें सीजन में नजर आने वाले है लेकिन उस शो में उनकी फीस सुन कर आप के होश उड़ जाएंगे । Siasat.com की रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिव ठाकरे'खतरों के खिलाड़ी' के लिए हर एपिसोड के लिए 5 से 8 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं। यानी वो हफ्ते में 10 से 16 लाख रूपये कमा लेंगे। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।गौरतलब है कि शिव ठाकरे की पॉपुलैरिटी को देखते हुए खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स ने उन्हें शो का हिस्सा बनने के लिए एक मोटी रकम ऑफर की है।

आपको बता दें कि शिव ठाकरे के साथ, अंजुम फकीह और रूही चतुर्वेदी खतरों के खिलाड़ी सीजन 13के दो कंफर्म प्रतिभागी हैं।इनके अलावा इस सीजन में कई और सितारों के नाम सामने आ रहे हैंजिसमें मुनव्वर फारूकी, दिशा परमार, नकुल मेहता, असीम रियाज, अवनीत कौर, क्षितिज ढोलकिया जैसे सितारे शामिल हैं।

कुछ रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो 17 जुलाई को कलर्स पर प्रीमियर होगा और रात 9:30 बजे प्रसारित होगा। मई के आखिरी या फिर जून के पहले हफ्ते में सभी कंटेस्टेंट्स शूटिंग के लिए मुंबई से रवाना हो जाएंगे। इस बार शूटिंग साउथ अफ्रीका में नहीं, बल्कि अर्जेंटीना में होगी, जहां सीजन 9 और सीजन 7 की भी शूटिंग हुई थी। अभी तक, प्रीमियर की तारीख और चैनल के प्रतियोगियों के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Leave a comment