
नई दिल्ली :बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का आज जन्मदिन है. आज शिल्पा शेट्टी का 45वां जन्मदिन है. वहीं बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर उनके पति राज कुंद्रा ने अपनी पत्नी के लिए सबसे रोमांटिक बर्थडे नोट लिखा है.
आपको बता दें कि, आज शिल्पा शेट्टी के जन्मदिन के खास मोके पर उनके पतिराज कुंद्रा ने अपनी पत्नी के लिए सबसे रोमांटिक बर्थडे नोट लिखा है. शिल्पा के साथ बेस्ट मोमेंट्स का कोलाज शेयर करते हुए राज ने लिखा, 'मेरी डार्लिंग वाइफ, आप वह महिला हो जिसने अपने प्यार से मेरे इम्पर्फेक्शन्स को पर्फेक्शन्स में बदल दिया. सिर्फ आपकी मुस्कान देखकर मुश्किल के दिनों में उजाला हो जाता है. आप सिर्फ मेरे बच्चों की मां नहीं हैं बल्कि मेरी जिंदगी और दिल की रानी हैं. आई लव यू बियॉन्ड वर्ड्स. हैपी बर्थडे माइ जान.
वहीं शिल्पा शेट्टी का करियर कुछ ऐसा ही रहा है. उन्होंने अपने करियर में कई एक्सपेरिमेंट किए, लेकिन हर बार उनका दांव एकदम सटीक बैठा और वो सफलता की सीढ़ी चढ़ती गईं.शिल्पा ने बतौर एक्ट्रेस साल 1993 में फिल्म बाजीगर से अपना डेब्यू किया था. लेकिन उससे पहले उन्होंने मॉडलिंग कर अपनी पहचान बनाई थी. मात्र 17 साल की उम्र में शिल्पा शेट्टी ने मॉडलिंग शुरू कर दी थी.शिल्पा शेट्टी का इस इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं है. ऐसे में उन्होंने शुरूआती दिनों में कई तरह की चुनौतियों का सामना किया था. एक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि कई बार उन्हें फिल्म से बिना किसी कारण निकाल दिया जाता था.
Leave a comment