
नई दिल्ली: भारत को दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में गुरूवार को 9 रनों से हराकर 1-0 से बढ़त बना ली। वहीं लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। बारिश से प्रभावित मैच में साउथ अफ्रीका ने 40 ओवर में 4 विकेट पर 249 रन बनाए। टीम इंडिया 250 रनों के टारगेट के जवाब में 40 ओवर में 8 विकेट पर 240 रन ही बना पाई। इसके अलावा जीत की ट्रॉफी को भारतीय कप्तान ने बिहार के मुकेश कुमार को सौंपी थी। जिसके बाद ये विषय चर्चा का कारण बन गया।
बिहार के खिलाड़ी को सौंपी ट्रॉफी
सीरीज जीतने के बाद जब भारतीय कप्तान शिखर धवन प्रेजेंटेशन सेरेमनी के लिए पहुंचे तो उन्हें विजेता ट्रॉफी सौंपी गई। इसके बाद परंपरा अनुसार उन्होंने टीम से जुड़े नए खिलाड़ी को यह ट्रॉफी सौंप दी। आपको बता दे की बिहार के मुकेश कुमार को यह सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ।वो एक युवा तेज गेंदबाज है, जिन्होंने अपने परफॉरमेंस से चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित किया था और उनका चयन टीम के लिए संभव हो पाया था। हालाँकि पुरे सीरीज के दौरान वो प्लेइंग एलेवेन का हिस्सा नहीं बन पाए, लेकिन सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी उठाना अपने आप में गर्व की बात है।
कौन है मुकेश कुमार
बता दें कि मुकेश कुमार बिहार के जिला गोपालगंज के रहने वाले है,जो उत्तर प्रदेश से बिल्कुस सटा हुआ है। बिहार के उसही जिले की धूसर पिचों पर खेलते हुए एक नौजवान ने आज भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई है।दरअसल, उन्हें पिछले माह इंडिया की टीम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का मौका दिया गया था। और आईपीएल में वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए नेट पर गेंदबाजी करते रहे है। इसके बाद उन्हें 6 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ खेलने का मौका मिला, जो उनकी जिंदगी के लिए बहुत बडी जीत साबीत हुई है।
Leave a comment