IPL 2022: रोहित शर्मा, विराट कोहली को पीछे छोड़ शिखर धवन ने रचा इतिहास, जानें कैसे

IPL 2022: रोहित शर्मा, विराट कोहली को पीछे छोड़ शिखर धवन ने रचा इतिहास, जानें कैसे

नई दिल्ली: आईपीएल 2022 के 16वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स की टीम आमने सामने थी। इस मुकाबले में शिखर धवन ने रोहित शर्मा, विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल में इतिहास रच दिया है।  इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन ने खास रिकॉर्ड बनाया है। शिखर टी20 करियर में एक हजार चौके पूरा करने वाले दुनिया के पांचवें एवं पहले भारतीय बल्लेबाज है। धवन ने तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर चौका जड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। धवन ने कुल 35 रनों का योगदान दिया।

भारतीय खिलाड़ियों के टी20 क्रिकेट में चौके के बात करें तो विराट कोहली ने 917 और रोहित शर्मा ने 875 चौके जड़े हैं। वहीं विश्व में सबसे अधिक चौके लगाने वाली लिस्ट में 1132 चौके साथ क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं। एलेक्स हेल्स (1054), डेविड वार्नर (1005) और शिखर धवन (1000) क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। लेकिन 16वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने आईपीएल की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस को 190 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया है। पंजाब किंग्स की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल और जॉनी बेयरस्टो सिंगल डिजिट में पवेलियन लौटे। उनके बाद शिखर धवन और लियम लिविंगस्टोन ने टीम के स्कोर को 189 तक पहुँचने में अहम भूमिका निभाई।

Leave a comment