जानें कौन है, जो सलमान के साथ रहता है साए की तरह

जानें कौन है, जो सलमान के साथ रहता है साए की तरह

नई दिल्ली: बॉलिवुड सुपरस्टार और सबके भाईजान सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के किस्से के बारे में हर कोई जानता है. सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा किसी हीरों से कम नहीं है. सलमान खान के चाहने वाले शेरा के बारे में हमेशा जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. शेरा सलमान के साथ उनके साए की तरह रहता है. बता दें कि शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है. शेरा बीते 26 साल से सलमान खान की सुरक्षा कर रहे हैं. दोनों के बीच काफी अच्छा रिश्ता है. शेरा सलमान के परिवार का हिस्सा बन चुके है.

आइये हम आपको बताते हैं शेरा और सलमान से जुड़ी कुछ बातें

शेरा और सलमान की मुलाकात 1995 में हुई थी. शुरुआत में शेरा कुछ एक्टर्स के साथ हॉलीवुड फिल्मों की भारत में शूटिंग के दौरान भारत आए थे. शेरा की सलमान से पहली मुलाकात हॉलिवुड सिंगर व्हिगफील्ड के शो में हुई थी. शेरा वहां सिक्योरिटी संभाल रहा थे. उनकी दूसरी मुलाकात जब हॉलिवुड अभिनेत्री कियानो रीव्स का भारत आना था तब हुई थी. 1995 में सोहेल खान ने सलमान के विदेशी दौरे के लिए शेरा की कंपनी की सर्विस मांगी थी. सलमान खान के साथ शेरा ने अपना पहला शो चंडीगढ़ में किया था, और उसके बाद से ही वो दोनों साथ हैं.

शेरा की इमानदारी और काम प्रति जोश से खुश होकर सलमान ने हमेशा के लिए उन्हें अपना बॉडीगार्ड बना लिया. इसके बाद से शेरा खान परिवार के सदस्य जैसे ही हैं. शेरा सलमान की हिफाजत एक दोस्त की तरह करते है. बता दें कि शेरा का घर सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के साथ में ही है यानी शेरा मुंबई में सलमान के पड़ोस में रहते है. सलमान के कहने पर शेरा ने इंवेंट कंपनी विजक्रॉफ्ट खोली है. इसके अलावा शेरा की एक अन्य कंपनी टाइगर सिक्योरिटी भी है, जो सेलिब्रिटीज को सुरक्षा की सेवाए देती है. सिक्योरिटी देने के बदले शेरा साल के करीब 2 करोड़ लेते हैं यानी शेरा की एक महीने की इनकम करीब 16 लाख हैं.

बॉलिवुड इंडस्ट्री में ऐसा कोई नहीं है जिसने अपने बॉडीगार्ड के लिए फिल्म डेडीकेट की हो. सलमान खान ने अपनी फिल्म बॉडीगार्ड शेरा को डेडिकेट की थी. शेरा खुद भी बॉडीगार्ड फिल्म के टाइटल ट्रैक में नजर आ चुके हैं. खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि सलमान खान उनके बेटे टाइगर को लॉन्च करने की तैयारी में हैं. वैसे सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म सुल्तान में शेरा के बेटे टाइगर काम कर चुके है. टाइगर इस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर थे.

Leave a comment