Bangladesh crisis: देश छोड़ने के बाद शेख हसीना की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, पिता को याद कर हुईं भावुक

Bangladesh crisis: देश छोड़ने के बाद शेख हसीना की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, पिता को याद कर हुईं भावुक

Sheikh Hasina First Reaction: बांग्लादेश छोड़ने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर चिंता व्यक्त की है। साथ ही शेख हसीना ने पिछले कुछ दिनों में मृत लोगों के प्रति संवेधना व्यक्त की है। पूर्व पीएम ने 15 अगस्त, 1975 की दुखद घटना को भी याद किया, जब उनके पिता, तत्कालिन राष्ट्रपति और बंगबधु शेख मुजीबुर रहमान समेत उनके परिवार के 13 से अधिक सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। शेख हसीना ने पिछले कुछ दिनों में बांग्लादेश में उत्पात मचाने वाले प्रदर्शकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। बता दें, शेख हसीना ने जब से देश छोड़ा है, तब से हिंदुओं और शेख हसीना समर्थकों पर हमले बढ़ गए हैं। इन हमलों सैंकड़ों लोगों की जान चली गई।

पूर्व पीएम ने क्या कहा?

बांग्लादेश छोड़ने के बाद भारत में रह रहीं शेख हसीना का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने प्रदर्शकारियों के द्वारा बंगबंधु भवन को तोड़ने की घटना को शर्मनाक बताया है। साथ ही उन्होंने कहा, “ मेरी संवेदनाएं मेरे जैसे उन लोगों के साथ हैं जो अपने प्रियजनों को खोने के दर्द से जूझ रहे हैं। साथ ही मैं मांग करती हूं कि जो लोग भी पिछले दिनों हुई हत्याओं और तोड़फोड़ में शामिल रहे हैं, उन्होंने सख्त सजा मिलनी चाहिए।

बांग्लादेश में हो रहे प्रदर्शन के दौरान बंगबधु भवन धवस्त कर दिया गया था। बांग्लादेश में बंगबधु भवन स्वतंत्रता स्मारक के रुप में जाना जाता है। पूर्व पीएम ने इस मामले पर दुख जताते हुए कहा कि इसे “स्वतंत्रता का स्मारक”कहा जाता है, यह स्मारक अतीत में हुए अत्याचारों की याद दिलाता है।

15 अगस्त को बांग्लादेश में राष्ट्रीय शोक दिवस मनाया जाता है। इसी दिन बंगबधु मुजीबुर रहमान की हत्या कर दी गई थी। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश के लोगों से अपील की है कि वो राष्ट्रीय शोक दिवस गरिमा के साथ मनाएं। साथ ही उन्होंने लोगों से प्रार्थना और स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके शहीदों का सम्मान करने की अपील की है।

भारत में रह रहीं हैं शेख हसीना

बांग्लादेश छोड़ने के बाद शेख हसीना भारत में रह रहीं हैं। वो लगातार किसी अन्य देश में राजनैतिक शरण की मांग कर रही हैं। माना जा रहा था कि वो ब्रिटेन में शरण ले सकती हैं लेकिन सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। इसके अलावा वो अमेरीका, यूएई और फिनलैंड में शरण लेने की कोशिश कर रहीं हैं। बता दें, शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बन चुकी है। इस सरकार के मुखिया नोबल पुरुस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को बनाया गया है।

Leave a comment