
पंजाब की कैटरीना कैफयानी की शहनाज गिल हमेशा अपनी क्यूट हरकतों से लोगों के दिलों को जीतने में कामयाब हो जाती हैं। इस बार, अदाकारा ने का एक नया रूप उनके फैंस को देखने को मिल रहा है। दरअसल शहनाज गिल ने एक फोटोशूट करवाई है, जिसमें अदाकारा को बेहद अलग अंदाज में देखा जा रहा है। ब्लैक वेलवेट थाई-हाई स्लिट गाउन पहने शहनाज़ ने कैमरे के साथ रोमांस किया है।
बता दें कि शहनाज गिल ने अपने शानदार ब्लैक गाउन को बोल्ड रेड आईशैडो और एक चंकी गोल्ड ब्रेसलेट के साथ स्टाइल किया और इसे एक स्लीक हेयरडू के साथ पूरा किया। क्या आपको लगता है कि उनका लुक दीपिका पादुकोण से काफी मिलता-जुलता था? ब्लैक अटायर में देख शहनाज को एक यूजर ने लिखा- राइजिंग स्टार ऑफ बॉलीवुड। एक ने कहा- ब्यूटी इन ब्लैक। वहीं एक यूजर ने कहा- मुझे ये कभी कभी बहुत मासूम लगती है लेकिन कभी कभी बहुत चालाक। एक ने कहा- यह थोड़ा-सा दीपिका पादुकोण के ऑस्कर लुक की कॉपी है। शहनाज को इसे कुछ समय बाद पहनना चाहिए था।
वहीं शहनाज गिल जल्द ही किसी का भाई किसी की जान में दिखाई देंगी, जिसका निर्देशन भाईजान सलमान खान कर रहे हैं। फिल्म में सल्लू भाई और शहनाज के अलावा पूजा हेगड़े भी हैं। किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल, 2023 को ईद पर रिलीज़ होगी।
Leave a comment