Bangladesh Crisis: ‘हसीना अब राजनीतिक में वापस नहीं आएगी...’, पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे ने लगाई खबर पर मुहर

Bangladesh Crisis: ‘हसीना अब राजनीतिक में वापस नहीं आएगी...’,   पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे ने लगाई खबर पर मुहर

Bangladesh Unrest Live: बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। साथ ही उन्होंने देश भी छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, शेख हसीना ने अब राजनीति छोड़ने का भी मन बना लिया है। इस पर उनके बेटे और राजनीतिक सलाहकार शाजेब वाजेद जॉय ने एक इंटरव्यू के दौरान मुहर लगा दी है।

बीबीसी से बातचीत के दौरान उनके बेटे और राजनीतिक सलाहकार शाजेब वाजेद जॉय ने बताया कि हसीना अब राजनीतिक में वापस नहीं आएगी। उन्होंने बताया कि वह काफी निराश हैं। हसीना कल से ही इस्तीफा देने के बारे में सोच रही थीं और जब परिवार ने उन्हें समझाया तो उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए देश छोड़ दिया। जॉय ने बताया कि हसीना ने बांग्लादेश की स्थिति बदल दी। जब वह सत्ता में आईं, तब बांग्लादेश एक असफल देश माना जाता था। उस समय देश काफी गरीब था, लेकिन आज ऐसा नहीं है। आज के समय में बांग्लादेश एक उभरता हुआ देश है।

चुनाव को लेकर बोले जॉय

जॉय ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि बांग्लादेश में चुनाव होंगे, लेकिन इस समय हमारी पार्टी के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है और मुझे नजर नहीं आ रहा कि कैसे निष्पक्ष चुनाव मुमकिन होंगे। एक तरह से देखा जाए, तो अब यह परिवार की समस्या नहीं है। हमने दिखा दिया है कि हम क्या कर सकते हैं। हमने दिखाया है कि हम बांग्लादेश को कितना विकसित कर सकते हैं और अगर बांग्लादेश के लोग खड़े होना नहीं चाहते और वो इन हिंसक अल्पसंख्यकों का साथ देना चाहते हैं तो लोगों को वही नेतृत्व मिला है, जिसके वह लायक थे।'

Leave a comment