SHARE MARKET: उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान के साथ खुले शेयर बाजार, जानें वैश्विक बाजारों का हाल

SHARE MARKET: उतार-चढ़ाव के बीच लाल निशान के साथ खुले शेयर बाजार, जानें वैश्विक बाजारों का हाल

नई दिल्लीहफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार ने उतार-चढ़ाव के बीच फ्लैट शुरुआत की। शेयर बाजार ने आज फ्लैट शुरुआत की लेकिन बाद में सेंसेक्स और निफ्टी में दमदार गिरावट देखने को मिली। आज के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स में 118.10 अंकों यानी कि 0.22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और बाजार 53026.03 के लेवल पर खुला। इसके अलावा निफ्टी में 32.80 अंक यानी कि 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ खुला और निफ्टी 15784.80 के लेवल पर खुला।

आज के ट्रेडिंग 1708 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है तो वहीं 754 शेयरों में बिकवाली का दौर है। इसके अलावा 156 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है। साथ ही आज निफ्टी के टाप गेनर की लिस्ट में इंडसइंड बैंक, आईटीसी, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई लाइफ, एचसीएल टेक, ब्रिटानिया, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, एशियन पेंट, टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर, यूपीएल, अदानी पोर्ट्स रहे। वहीं निफ्टी के टाप लूजर कि लिस्ट में ओएनजीसी, हिंडाल्को, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, सिप्ला, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, टीसीएस, डॉ रेड्डी, बीपीसीएल, टेकम, ग्रासिम, श्री सीमेंट, मारुति, एचडीएफसी, एलटी रहे।

वैश्विक बाजार का कैसा है हाल

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन है. वहीं शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में खरीदारी देखने को मिली थी। हालांकि, साल की पहली छमाही की बात करें तो S&P 500 का प्रदर्शन 10 साल में सबसे कमजोर रहा। वीकली बेसिस पर तीनों इंडेक्स Dow, S&P 500 और Nasdaq 1.3 फीसदी, 2.2 फीसदी और 4.1 फीसदी कमजोर हुए।

शुक्रवार को कैसा रहा बाजार का हाल

शुक्रवार को बाजार में गिरावट का माहौल रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही आज लाल निशान में बंद हुए। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 111.01 अंक यानी 0.21% की गिरावट के साथ 52,907.93 अंकों पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 13.65 अंक यानी 0.087% की गिरावट के साथ 15,766.60 अंकों पर बंद हुआ है।

Leave a comment