बांग्लादेश की हार पर शाकिब अल हसन का बड़ा बयान, जानें किसे बताया हार का जिम्मेदार

बांग्लादेश की हार पर शाकिब अल हसन का बड़ा बयान, जानें किसे बताया हार का जिम्मेदार

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2022 में बांग्लादेश को भारत के खिलाफ एक अहम मैच में हार का समना करना पड़ा है। इस मैच में 5 रन से जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम में अपनी जगह प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बना ली है। जबकि बांग्लादेश की टीम सेमीफाइल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। ऐसे में बांग्लादेश के कप्तान ने कुछ ऐसा बयान दे दिया है जिसे सुनकर लोगों हैरान हो गए है।

बता दें कि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का कहना है कि उन्हें छोटे फॉर्मेट में इस तरह की परिस्थितियों में खेलने का कम अनुभव है जिसके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं टीम के अहम गेंदबाज की ओर से भी विकेट ना हासिल करने पर उन्होंने अपनी नाहाजगी जताई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 'हमने बहुत अधिक करीबी मैच नहीं खेले हैं और इसलिए हम नहीं जानते कि इस तरह के मैचों को कैसे जीता जाता है। हमारे सामने पहले 185और बाद में 151रन का लक्ष्य था जिन्हें हासिल किया जा सकता था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम जीत दर्ज नहीं कर पाए।'

इस वजह से मिली टीम को हार

इसके अलावा कप्तान ने कहा कि भावनाओं और अनुभव की कमी का संयोजन उनकी हार का कारण बना। उन्होंने कहा, 'यह भावनाओं और अनुभव की कमी का संयोजन था। मैं 9 ओवर में 85 रन के बारे में सोच रहा था। भुवनेश्वर कुमार ने अपना स्पेल पूरा कर लिया था। हमने बहुत अधिक करीबी मैच नहीं खेले हैं और इसलिए नहीं जानते हैं कि इस तरह के मैचों को कैसे जीता जाता है।'

Leave a comment