बांग्लादेश के कप्तान का चौंकाने वाला बयान आया सामने, जानें क्यों कही ये बात

बांग्लादेश के कप्तान का चौंकाने वाला बयान आया सामने, जानें क्यों कही ये बात

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप में जितनी भी टीमें हिस्सा ले रही है, उनके लिए ऐसा माना जा रहा है कि इन सभी टीमों के कप्तान सकारात्मक सोच के साथ मैदान में उतरते है। इसके अलावा वो जीत के इरादे से खेलते है, लेकिन भारत के खिलाफ मैच से पहले जिस तरह से बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने बयान दिया है उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है। शाकिब ने भारत के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भारत यहां विश्वकप जीतने के लिए आया है, हम नहीं।

भारत विश्व कप जीतने आया है

बता दें कि भारत के खिलाफ मैच को लेकर कप्तान शाकिब ने कहा कि मुझे लगता है कि यह मैच काफी मजेदार होगा क्योंकि भारत को हर जगह अच्छा समर्थन मिलता है, फिर वह चाहे जहां खेलें। मुझे लगता है यह अच्छा गेम होगा। भारत टूर्नामेंट की पसंदीदा टीम है, वो यहां विश्वकप जीतने के लिए आए हैं, हम विश्वकप जीतने के लिए नहीं आए हैं। आप स्थिति को बेहतर समझ सकते हैं, अगर हम भारत के खिलाफ जीतते हैं तो यह बड़ा अपसेट होगा और हम भारत को अपसेट करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।

वही, हम भी उलटफेर कर सकते हैं शाकिब ने कहा हम अपने बाकी के दो मैचों में अच्छा खेल दिखाना चाहते हैं। अगर हम भारत और पाकिस्तान के खिलाफ जीतते हैं तो यह बड़ा उलटफेर होगा। कागज पर दोनों ही टीमें हमसे बेहतर हैं। अगर हम अच्छा खेलते हैं, अगर यह हमारा दिन हुआ तो फिर कोई वजह नहीं है कि हम जीत नहीं सकते हैं। हमने आयरलैंड, जिम्बाब्वे टीम को देखा है जिन्होंने इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराया है। अगर हम भी वैसा ही कर पाए तो हमे खुशी होगी।

Leave a comment