
नई दिल्ली:किंग खान शाहरुख खान बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर आए दिन छाए रहते हैं. शाहरुख खान अपनी फिल्मों,चैरिटी, मस्ती और परिवार को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. सभी ये जानते हैं कि शाहरुख खान, अपने बच्चों से कितना प्यार करते हैं. वो अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं, शाहरुख ने कई मौकों पर बताया भी है कि वो कैसे अपने बच्चों की परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते.
कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में सब अपने-अपने घर पर हैं. और सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल करते रहते हैं. अभी हाल ही में शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बड़े बेटे आर्यन खान के साथ फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को किंग खान के फैन्स खूब पसंद भी कर रहे हैं. इस वीडियो में शाहरुख और आर्यन के अलावा संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर और एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी हैं.
आर्यन और शाहरुख का फुटबॉल के मैदान में ये मुकाबला देखने लायक हैं. शाहरुख अपने कॉलेज के समय से ही फुटबॉल के प्लेयर हैं, वीडियो में भी शाहरुख गोल पर गोल कर रहे हैं और आर्यन उनसे थोड़ा निराश होते दिख रहे हैं. उसके बाद शाहरुख खान, अनन्या पांडे की बहन शनाया को गोल मारने के लिए कहते हैं और वो भी फुटबॉल को अच्छा किक लगाती हैं. ये वीडियो काफी पुराना है. आर्यन, अनन्या और शनाया बचपन से ही साथ रहते थे, अनन्या शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की बेस्ट फ्रेंड में से एक हैं. और अब अनन्या बॉलीवुड में भी एंट्री कर चुकी हैं.
Leave a comment