
नई दिल्ली:बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान की अगली फिल्म को लेकर काफी खबरे आ रही हैं, और अब चर्चाएं बड़ी जोरों से चल रही हैं. खबर है की किंग खान शाहरुख खान यशराज फिल्मस की अगली फिल्म ‘पठान’ में नजर आने वाले हैं. सिर्फ इतना ही नही किंग खान के साथ इस फिल्म में एक धांसू बॉलीवुड स्टार भी नजर आने वाला है. जिसका नाम सुनकर फैंस को काफी खुशी मिलेगी, जी हां रिपोर्ट्स हैं कि शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में जॉन अब्राहम की धांसू एंट्री हो चुकी है. सुनने में आ रहा है कि, इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी अब बहुत जल्द होने वाली है.
इसकी सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म को वॉर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करने वाले हैं. आपको बता दें की पठान एक बिग बजट एक्शन एंटरटेनर फिल्म होने वाली है. जिसमें शाहरुख खान लीड रोल में होंगे जबकि जॉन अब्राहम फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं. खबर है कि इस फिल्म में लीडिंग लेडी के लिए दीपिका पादुकोण का नाम सामने आ रहा है.
दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान इससे पहले तीन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं और ये तीनों ही फिल्में सुपरहिट भी रही हैं. दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान ने फिल्म ओम शांति ओम, हैप्पी न्यू ईयर और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्मों में काम किया है. बता दें की ये पहली बार होगा जब शाहरुख खान और जॉन अब्राहम एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे. शाहरुख खान और यशराज इस फिल्म के साथ करीब 2 साल बाद दोनों एक बार फिर साथ काम करेंगे.
Leave a comment