Shahrukh Khan Iconic Open Arms Pose: शाहरुख खान का आइकॉनिक पोज बना कोरोना ट्रेंडिंग, पोज के जरिए पुलिस ने किया जागरुक

Shahrukh Khan Iconic Open Arms Pose: शाहरुख खान का आइकॉनिक पोज बना कोरोना ट्रेंडिंग, पोज के जरिए पुलिस ने किया जागरुक

नई दिल्ली:बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं. शाहरुख को रोमांस का किंग कहा जाता है और उनका जो बाहें फैलाने वाला पोज है वो तो सभी का फेवरेट है, बच्चो से लेकर बूढ़े भी शाहरुख के इस पोज को फॉलो करते हैं. इस पोज की अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग है और इसलिए ये एक आइकॉनिक पोज भी बन चुका है. अब कोरोना काल में असम पुलिस ने इस आइकॉनिक पोज को ट्विस्ट दे दिया है.

इस समय कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में हर कोई इससे हैरान परेशान हैं और इस समय में सभी को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की नसीहत दी जा रही है. और अब असम पुलिस ने शाहरुख खान के आइकॉनिक पोज को ट्विस्ट देकर जनता को एक दूसरे से दूर रहने के लिए कहा है. शाहरुख की फोटो शेयर करते हुए असम पुलिस ने ट्वीट किया- ''सोशल डिस्टेंसिंग से जाने बच सकती हैं. या फिर जैसे शाहरुख खान कहते हैं, 'कभी कभी पास आने के लिए कुछ दूर जाना पड़ता है, और दूर जाकर पास आने वालों को बाजीगर कहते हैं.' एक-दूसरे से छह फुट की दूरी रखें और बाजीगर बनें.''

Social Distancing can save lives.

Or as @iamsrk would say, "Kabhi kabhi paas aaane ke liye kuch door jaana padta hai, aur door jakar paas aane walon ko Baazigar kehte hai."

Stay Six feet apart and be a Baazigar! #SocialDistancing #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/m7PLnZRgJW

— Assam Police (@assampolice) July 18, 2020

कुछ दिन पहले शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की सोशल मीडिया पर मस्ती फैन्स को देखने को मिली थी. गौरी खान ने शाहरुख और उनके वैक्स स्टेचू के साथ एक फोटो शेयर किया था. बात करेंशाहरुख खान की तो  पिछली बार उन्हे फिल्म जीरो में देखा गया था. डायरेक्टर आनंद एल राय की इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा, कटरीना कैफ नजर आए थे.

Leave a comment