शहनाज गिल बनी ‘दिलों की रानी’ फीमेल फैन के साथ इमोशनल वीडियो हुआ वायरल

शहनाज गिल बनी ‘दिलों की रानी’ फीमेल फैन के साथ इमोशनल वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली: बिग-बॉस 13 के पॉपुलर कंटेस्टेंट शहनाज गिल की फैन फोलोइंग बहुत जबरदस्त है। वहीं शहनाज गिल अपने चुलबुले अंदाज को लेकर लोगों के बीच काफी मशहूर है। शहनाज को भी अपने फैंस से काफी लगाव है। शुक्रवार को हुए एक अवॉर्ड फंक्शन में शहनाज गिल पहुंची। जहां पर उनका अंदाज देखकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

इस फंक्शन में शहनाज को अवॉर्ड मिला। जिसके बाद उन्होने एक धमाकेदार स्पीच दी। जैसे ही शाहनाज रेड कार्पेट पर फोटो क्लिक कराने आई। तो पैपाराजी से पूछा- ‘पहले ये बताओ मैं सुंदर लगा रही हुं ना ? शहनाज के इस जवाब पर पैपाराजी ने उन्हें खूब चियर किया और कहा आप ‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ लग रही हो। ये बात सुनकर शहनाज ने रेड कार्पेट कवर कर रहे फोटोग्राफर्स को फ्लाइंग किस भी दी। जब शहनाज गिल इंवेट खत्म होने के बाद बाहर आई। तो एक फिमेल फैन ने उन्हे देखा और उदास  हो गई। तभी शहनाज उस फिमेल फैन के पास गई और प्यार से गले लगा लिया और उसे अपने गाल पर किस भी करने दी जाने से पहले शहनाज ने उस फिमेल फैन के गाल  सहलाया 

शहनाज का ये वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है। लोग वीडियो पर अपना प्यार जताते नहीं थक रहे। वीडियो वायरल होने के बाद कमेंट की बौछार हो रही है शहनाज की वीडियो पर फैंस 'दिलो की रानी, खूबसुरत, बेहतरीन शख्सियत' जैसे कमेंट कर रहे है। इवेंट में शहनाज को 'सबसे स्टाइलिश उभरता हुआ चेहरा' भी माना गया। आपको बता दे शहनाज गिल सलमान खान के साथ आने वाली अपकामिंग फिल्म ‘कभी ईद, कभी दिवाली’ में एक्टर- सिंगर जस्सी गिल के साथ अपना पहला डेब्यु रोल करेगी। इस अवार्ड फक्शंन के बारे में जब शहनाज से सवाल किया गया तो उन्होंने कमेंट करने से मना कर दिया।

Leave a comment