अब TV पर सिलेबस के साथ गपशप करते नजर आएंगी शहनाज गिल, ला रही है अपना चैट शो

अब TV पर सिलेबस के साथ गपशप करते नजर आएंगी शहनाज गिल, ला रही है अपना चैट शो

नई दिल्लीबिग बॉस सीजन 14 में फेमस कंटेस्टेंट की लिस्ट में सबसे ऊपर शहनाज गिल का नाम आता है। जिन्होंने अपने भोलेपन और मजाक मस्ती की वजह से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। ऐसे में बिग बॉस से निकले के बाद उन्होंने अपनी किस्मत को बॉलीवुड में भी अजमाया है। जिसके बाद अब वो कुछ नया करने जा रही है।

शहनाज गिल का आ रहा है नया चैट शो

बता दें, शहनाज अब अपना नया चैट शो लेकर आ रही हैं। इस शो का नाम है 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल'।  जिसमें वह कई सितारों से गपशप करती दिखाई देंगी। शहनाज अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं, इसलिए उम्मीद है कि ये शो काफी मजेदार होने वाला है। शहनाज के शो के पहले गेस्ट बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव है। शहनाज गिल ने राजकुमार राव के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।

पहले गेस्ट के साथ हो रही तस्वीरे वायरल

ऐसे में शहनाज गिल की इस पोस्ट के बाद से फैंस लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फोटो और वीडियो जमकर वायरल हो रही है, कमेंट करके फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। लुक की बात करें तो शहनाज ने रेड ड्रेस में स्टाइलिश दिखीं, शहनाज की इस ड्रेस पर गोल्डन फूल बने थें। मिनिमल मेकअप, कजरारे नैन, ब्राउन लिपस्टिक शहनाज के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। शहनाज ने गोल्डन ईयरिंग्स, ब्रेसलेट से लुक को पूरा किया था। वहीं राजकुमार राव चेक शर्ट, ब्लू पैंट और ब्लेजर में कूल दिखे। 

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें, तो शहनाज गिलजल्दी ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। वह सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आएंगी। हालांकि, किस रोल में शहनाज दिखेंगी इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन फिल्म साल 2023 में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी।

Leave a comment