Pakistan PM: टैंक पर चढ़ शहबाज शरीफ ने सेना किया संबोधित, कहा- रिटायरमेंट के बाद किताब लिख कर बताऊंगा आपकी 'बहादुरी'

Pakistan PM: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सियालकोट के पसरूर आर्मी छावनी में सेना को संबोधित किया। एक टैंक पर चढ़ गए और सेना की बहादुरी को बताते हुए कहा कि वह रिटायरमेंट के बाद एक किताब लिखेंगे, जिसमें पाकिस्तानी सेना की "बहादुरी" की कहानियां होंगी। साथ ही उन्होंने सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर और एयर मार्शल बाबर की पीठ थपथपाई, और सैन्य अधिकारियों ने उन्हें टैंक से ही सलामी दी।
भारत पर लगाए आरोप, दी धमकी
शहबाज शरीफ ने अपने भाषण में भारत पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा, "अगर भारत ने पाकिस्तान का पानी बंद करने की सोची भी, तो यह रेड लाइन होगी। खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।" उन्होंने भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना ने "दुश्मन को हरा" दिया, हालांकि उन्होंने भारत की स्ट्राइक से हुए नुकसान का कोई जिक्र नहीं किया। शरीफ ने कहा, "आपने पाकिस्तान का सिर ऊंचा किया है। आपकी बहादुरी पर किताबें लिखी जाएंगी।
सीजफायर का उल्लंघन
10 मई को अमेरिकी मध्यस्थता में दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा हुई, लेकिन कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन कर दिया। जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और गुजरात में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। पाकिस्तान में शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के बीच तनाव की खबरें भी सामने आ रही हैं। कुछ विश्लेषकों का मानना है कि सेना प्रमुख शरीफ के फैसलों को नजरअंदाज कर रहे हैं, जिससे देश में सैन्य तख्तापलट की अटकलें तेज हो गई हैं।
पाकिस्तान में क्रिटिसाइज
शरीफ के इस संबोधन की पाकिस्तान में आलोचना हो रही है। कुछ पत्रकारों और जानकारो ने सवाल उठाया कि जब भारत ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, तो शरीफ "जीत" का दावा कैसे कर सकते हैं। पत्रकार अहमद नूरानी और कमर चीमा ने शरीफ सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए।
Leave a comment