
Aishwarya Rai Shah Rukh Khan Movies: बॉलीवुड में आए दिन कुछ न कुछ ऐसा होते रहता है, जो चर्चा का विषय बन जाता है। हाल ही में एक ऐसा वाखया सुनने को मिला है जिसका खुलासा खुद ऐश्वर्या राय ने किया है। दरअसल अदाकारा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि बिना किसी बातचीत के उनसे फिल्में छीन ली गई थी। वहीं ऐश्वर्या राय को इस फिल्मों से हटाना वाला कोई और नहीं बल्कि शाहरूख खान थे।
बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने सिमी ग्रेवाल के इंटरव्यू के दौरान फिल्मों से बाहर निकाले जाने पर बात की थी।ऐश्वर्या का पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू के दौरान सिमी ने ऐश्वर्या से सवाल किया था कि आप शाहरूख के साथ पांच फिल्मों में काम कर रहे थे, है ना? तब इसका जवाब देते हुए ऐश्वर्या ने कहा कि कुछ ऐसी फिल्में थी जो साथ होने वाली थी लेकिन वह अब बिना किसी कारण के नहीं हो रही। मेरे पास कभी भी फिल्में क्यों नही हो रही इसका जवाब नहीं था।
वहीं इसके आगे एक्ट्रस से पूछा गया कि क्या फिल्मों से बाहर निकलना उनकी मर्जी थी। इसका जवाब देते हुए कहा गया कि ये मेरा फैसला नहीं था। मैं हैरान,कंफ्यूज और हर्ट थी। एंटरटेनमेंट खबरों की माने तो शाहरूख खान की फिल्म चलते-चलते, कल हो ना हो, और वीर जारा जैसी फिल्मों में पहले ऐशवर्या को कास्ट किया गया था और बाद में उन्हें हटा दिया गया।
Leave a comment