
Delhi: बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरूख खान आज इंडस्ट्री में किसी भी पहचान की मौहताज नहीं है। जहां एक तरफ उन्होंने अपने करियर से पहले ही गोरी खान से शादी रचा ली थी। वहीं दूसरी तरफ अब एक्टर ने अपने क्रश के बारे में एक बड़ा खुलासा कर दिया है, जिसके बाद उनका हर फैन हैरान हो गया है।
बता दें कि द अमुपम खेर शो में अभिनेता ने कहा है कि मुझे बचपन से ही मुमताज बहुत खूबसूरत लगती है। अब पता नहीं उनके लिए ये कहना सही है कि नहीं लेकिन सॉरी मुढे वो बहुत सेक्सी लगती है। इस पर अनुपम खेर ने कहा कि आप इतना सॉरी क्यों बोल रहे है। इसका जवाब देते हुए शाहरूख खान कहते है कि वो नहीं चाहते कि मुमताज या उनके किसी चाहने वाले को बुरा लगे, इसलिए उन्होंने ऐसा कहा है। इस दौरान शाहरूख खान ने बताया कि उन्हें बलराज सहानी भी बहुत शानदार एक्टर लगते थे। साथ ही उनके माता-पिता को दिलीप कुमार पसंद थे तो इसलिए उन्हें वो भी काफी पसंद थे। इसके अलावा एक्टर ने कहा कि उनकी बहुत फिल्में देखी है। वहीं किंग खान को अमिताभ बच्चन और शशि कपूर भी काफी पसंद थे।
वहीं इस दौरान शाहरूख खान ने ये भी बताया कि उनका बचपन कई शानदार कलाकरों के बीच बीता है। आगे एक्टर ने बताया कि उन्हें एक्टिंग में अपना करियर नहीं बनाना था लेकिन वो बचपन से ही एक्टर्स के बीच में रहते थे। शाहरुख खान ने बताया कि अंतिम दिनों में उनके पिता दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में मैस यानी की कैनटीन चलाते थे। इसी की वजह से वो वहां अक्सर जाया करते थे। उन्होंने कई नामी सितारे जिनमें राज बब्बर, सुरेखा सीखरी जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल हैं, मिला करते थे। किंग खान ने बताया कि उस समय वो सब उन्हें बच्चे की तरह ट्रीट करते थे और वो अक्सर इनके प्ले देखने जाया करते थे।
Leave a comment