
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म शाबाश मिठू बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से चल रही है। सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म और तापसी दोनों को काफी ट्रोल कर रहे है। तो कोई इसे फ्लॉप बता रहा है तो कोई तापसी पन्नू का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ा रहा है। वहीं इसी कड़ी में तापसी के बचाव में अभिनेत्री स्वरा भास्करसामने आई हैं।
आपको बता दे कि,बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म शाबाश मिठू इस शुक्रवार को रिलीज हो गई है। क्रिकेट पर आधारित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। ओपनिंग डे पर धीमी गति से चलने वाली यह फिल्म पहले दिन दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में नाकाम रही। शाबाश मिठू भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में मिताली के संघर्ष से लेकर उनके बचपन की पूरी कहानी को दिखाया गया है।लोगों को इस फिल्म को लेकर मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं। कोई इसे फ्लॉप बता रहा है तो कोई तापसी पन्नू का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ा रहा है। इसे लेकर बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का बयान आया है। वह अपने दोस्त के समर्थन में सामने आई हैं।
फिल्म शाबाश मिठू पहले दिन से ही धीमी रफ्तार से चल रही है। फिल्म ने पहले दिन महज 40 लाख रुपये का बिजनेस किया था। इस फिल्म को लेकर स्वरा से पूछा गया कि क्या शाबाश मिठू जैसी महिला प्रधान फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाती हैं। इसके जवाब में स्वरा ने कहा कि, मैं नहीं मानती कि किसी फिल्म की कीमत जानने के लिए सिर्फ बॉक्स ऑफिस की कमाई ही काफी है। कुछ कल्ट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं तो कुछ बकवास फिल्में हिट हो गईं।
स्वरा भास्कर ने आगे कहा कि मुझे शाबाश मिठू का ट्रेलर पसंद आया और मैं इसे देखने के लिए सिनेमा हॉल जाऊंगी। इस बात को लेकर स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है। आपको बता दें कि शाबाश मिठू से पहले भी क्रिकेट पर आधारित कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन ज्यादातर फ्लॉप हो गई हैं। तापसी के शुभचिंतक मिठू भी फ्लॉप की कैटेगरी में जाते नजर आ रहे हैं। अगर यह इतनी धीमी गति से कमाई करता रहा तो बहुत जल्द इसे फ्लॉप का खिताब भी मिल जाएगा। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी की इन दिनों कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म डंकी में तापसी शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वह अनुराग कश्यप की फिल्म दोबारा में भी नजर आएंगी।
Leave a comment