दिल्ली एनसीआर में कोहरे का 'कहर' रफ्तार पर लगा ब्रेक, रद्द हुई तमाम उड़ाने

दिल्ली एनसीआर में कोहरे का 'कहर' रफ्तार पर लगा ब्रेक,  रद्द हुई तमाम उड़ाने

Delhi Weather: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ अब कोहरे ने भी परेशानी बढ़ा दी है। कोहरे ने रफ्तार पर पूरी तरह ब्रेक लगा दिया है। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। जिसका सीधा असर हवाई और रेल सेवाओं पर पड़ा है। घना कोहरा होने के कारण इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGI) पर विमानों का संचालन को पूरी तरह ठप हो गया।
 
जानकारी के अनुसार कि सुबह विजिबिलिटी मात्र 50-125 मीटर तक गिर गई, जिससे कैट III प्रक्रिया लागू होने के बावजूद सुबह तमाम एयरलाइंस की 50 से अधिक उड़ाने रद्द हो गई जबकि 65 प्रतिशत डिपार्चर फ्लाइट्स में भारी देरी हुई। कई उड़ानें जयपुर, अहमदाबाद और अन्य शहरों में डायवर्ट की गईं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर प्रभावित यात्री घंटों इंतजार को लेकर सोशल मीडिया पर गुस्सा जाता रहे हैं।
 
 उड्डयन मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी  
 
खराब विजिबिलिटी की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से संचालित होने वाली कई फ्लाइट्स रद्द कर दी गई है तो कई देरी से उड़ान भर रही हैं। स्थिति को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। मंत्रालय ने कहा है कि उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे के चलते फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हो सकता है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरलाइंस के आधिकारिक अपडेट पर नजर रखें, एयरपोर्ट समय से पहले पहुंचें और अपनी यात्रा की योजना उसी अनुसार बनाएं।
 
एयरलाइंस की ओर से कहा गया है कि कम दृश्यता में विमान उतारना या उड़ान भरना जोखिम भरा हो सकता है. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है.

Leave a comment