
UP By-Election: उत्तर प्रदेश के नौ विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। भले ही ये उपचुनाव है लेकिन इसे सपा और भाजपा ने अपने नाक की लड़ाई बना ली है। इसका असर कई विधानसभा सीटों पर भी देखने को मिला। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की शिकायत पर चुनाव आयोग ने सात पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, अखिलेश यादव ने पुलिस पर लोगों के पहचान पत्र चेक करने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही सपा ने पुलिसकर्मियों पर लोगों को वोटिंग करने से रोकने का भी आरोप लगाया है। हालांकि, अखिलेश यादव ने कहा है कि अभी और पुलिसवाले सस्पेंड किए जाएंगे।
बता दें, चुनाव आयोग ने कुंदरकी में 3, मीरापुर में 2 और सीसामऊ में 2 पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया। दरअसल, चुनाव से पहले ही अखिलेश यादव ने पुलिस के द्वारा वोटर कार्ड और हिजाब हटा कर चेक करने की आशंका जताई थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने पुलिस को ये करने से मना किया था। हालांकि, इसके बाद भी सपा की ओर से जारी किए गए वीडियो में पुलिस पहचान पत्र चेक करते दिखाई दे रही है।
अखिलेश यादव ने की थी शिकायत
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अगर निर्वाचन आयोग का कोई जीता-जागता अस्तित्व है तो वो जीवंत होकर, प्रशासन के द्वारा वोटिंग को हतोत्साहित करने के लिए तुरंत सुनिश्चित करे। लोगों की आईडी पुलिस चेक न करे, रास्ते बंद न किए जाएं, वोटर्स के आईडी जब्त न किए जाएं, असली आईडी को नकली आईडी बताकर जेल में डालने की धमकी न दी जाए, मतदान की गति घटाई न जाए। समय बर्बाद न किया जाए, जरूरत पड़ने पर वोटिंग का टाइम बढ़ाया जाए, प्रशासन सत्ता का प्रतिनिधि न बने, चुनावी गड़बड़ी की सभी वीडियो रिकार्डिंग का रीयल टाइम संज्ञान लेकर तत्काल बेईमान अधिकारी हटाए जाएं।’
Leave a comment