कश्मीर जा रहे तो जाएं सावधान, देख लें IMD का अलर्ट; नहीं तो हो सकता है बड़ा हादसा!

कश्मीर जा रहे तो जाएं सावधान, देख लें IMD का अलर्ट; नहीं तो हो सकता है बड़ा हादसा!

Kashmir Weather Alert: कश्मीर में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इस बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग (IMD) ने बारिश और भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। इसके बाद से प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। पर्यटकों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए SDM गुलमर्ग ने शनिवार, 20 दिसंबर को टंगमार्ग-गुलमर्ग रोड के लिए एक खास ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

इन गाड़ियों पर लगाया गई रोक

प्रशासन की ओर से आदेश जारी किया गया। इस आदेश के अनुसार, बर्फबारी शुरू होते ही टंगमार्ग से गुलमर्ग और वापसी के मार्ग पर भारी और बिना एंटी-स्किड चेन वाले वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। एसडीएम गुलमर्ग ने साफ तौर पर कहा कि ये प्रतिबंध सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगाया गया है। बर्फबारी के दौरान इस मार्ग पर सड़कों पर जबरदस्त फिसलन हो जाती है, जिस वजह से गाड़ियां अनियंत्रित होकर हादसों का शिकार हो जाती है। प्रशासन ने ड्राइवरों और वाहन मालिकों से अपील की है कि खतरे से भरे यात्रा करने से बचें।

कानूनी कार्रवाई के दिए गए निर्देश

इस एडवाइजरी का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए तहसीलदार टंगमार्ग, एसएचओ टंगमार्ग और एसएचओ गुलमर्ग को मौके पर तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि यदि कोई भी ड्राइवर इस आदेश का पालन नहीं करता है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और वाहन जब्त किया जा सकता है।

इसके साथ ही गुलमर्ग जाने वाले पर्यटकों को सलाह दी गई है कि वे निकलने से पहले मौसम की ताजा जानकारी लें और केवल उन्हीं वाहनों का इस्तेमाल करें जिनमें बर्फ पर चलने के लिए आवश्यक सुरक्षा उपकरण जैसे कि एंटी-स्किड चेन लगे हों। 

Leave a comment