SCO Meeting: विदेश मंत्री एस जयशंकर का पाकिस्तान दौरे का एजेंडा तैयार , बोले- जो कहूंगा ईमानदारी...

SCO Meeting: विदेश मंत्री एस जयशंकर का पाकिस्तान दौरे का एजेंडा तैयार , बोले- जो कहूंगा ईमानदारी...

S Jaishankar To Visit Pakistan: पाकिस्तान दौरे पर जाने से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बयान जारी किया है। साथ ही उन्होंने अपना एजेंडा भी स्पष्ट कर दिया है। बता दें कि पाकिस्तान में एसीसीओ सम्मेलन होने जा रहा है। विदेश मंत्री ने अपना बयान दिल्ली में आईसी सेंटर फॉर गवर्नेंस में दिया है। वहां पर सरदार पटेल व्याख्यान कार्यक्रम में पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि मैं जो कहूंगा ईमानदारी से कहूंगा। साथ ही उन्होंने मध्य पूर्व के हालात पर चिंता जताई। चाहें यूक्रेन - रूस होया फिर इजरायल- हिजबुल्ला संघर्ष हो। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारत सहित पूरी दुनिया इसके बार में चिंतित है।  

'द्विपक्षीय वार्ता के लिए पाकिस्तान दौरा नहीं                                  

SCO सम्मलेन को लेकर एस जयशंकर ने कहा कि मैं भारत-पाक द्विपक्षीय वार्ता के लिए पाकिस्तान नहीं जा रहा हूं। वहां SCO देशों के प्रतिनिधियों की बैठक में हिस्सा लूंगा। उन्होंने कहा कि बहुपक्षीय कार्यक्रम होगा। मैं वहां भारत पाकिस्तान पर चर्चा करने नहीं जा रहा हूं। मैं एससीओ का एक अच्छा सदस्य होने के नाते जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि आप सब भी कहीं योजना बनाते हैं। मैं भी पाकिस्तान दौरे से पहले योजना बना रहा हूं। इसलिए मुझे उम्मीद है कि मीडिया भी इसमें काफी दिलचस्पी दिखाएगी।    

सरदार पटेल का जिक्र     

विदेश मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान सरदार पटेल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत, पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध रखना चाहेगा लेकिन, आंतकवाद को नजरअंदाज करके नहीं। सरदार पटेल द्वारा दिखाया यथार्थवाद हमारी नीति का आधार होना चाहिए। विदेश मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल को हम जो सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।  वह यह है कि हमने अनपी सिमाओं पर चौकसी कम नहीं की। उन्होंने कहा कि एक भारतीय राज्य था जिसे पटेल को संभालने की अनुमति नहीं थी। हम सभी जानते हैं कि इसका क्या परिणाम हुआ है। इस गलती को सुधारने के लिए बहुत प्रयास और राष्ट्रीय बलिदान की आवश्यकता पड़ी है। 

Leave a comment