
नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते 22 मार्च को देशभर में देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. वहीं ठप हो चुकी अर्थव्यवस्था को फिर से रफ्तार देने के लिए अनलॉक के चरण लाए गए है. देश के पाचंवे अनलॉक के चरण में कल से यानि की 15 अक्टूबर से स्कूल,सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, मनोरंजन पार्क, स्विमिंग पूल एक बार फिर से खुल रहे है.
आपको बता दें कि, 30 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन जगहों को 15 अक्टूबर से खोलने की अनुमति दी थी. वहीं इस दौरान एसओपी का पालन करना अनिवार्य होगा. वहीं दिल्ली और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों ने अभी स्कूलों को खोलने की अनुमति नहीं दी है. पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे और कई राज्यों ने स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा की है. पंजाब में 15 अक्टूबर से और उत्तर प्रदेश में 19 अक्टूबर से स्कूल खोले जाएंगे.
वहीं अगर सिनेमा हॉल की बार करें तों, सिनेमा हॉल्स और मल्टीप्लेक्स में दर्शकों को बैठने के दौरान पर्याप्त शारीरिक दूरी के साथ आधी क्षमता के साथ-साथ फिर से खुल सकते हैं. बता दें कि, टिकट के लिए डिजिटल भुगतान मोड को प्रोत्साहित किया जाएगा. साथ ही, पर्याप्त संख्या में टिकट काउंटर खोले जाएंगे और भीड़ को रोकने के लिए अग्रिम बुकिंग की अनुमति दी जाएगी.
Leave a comment