Casting के नाम पर हो रहा स्कैम, Salman Khan के प्रोडक्शन हाउस ने किया आगाह

Casting के नाम पर हो रहा स्कैम, Salman Khan के प्रोडक्शन हाउस ने किया आगाह

Salman Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स ने नोट शेयर करते हुए एक्टर्स और एक्ट्रेसेज को फेक कॉल के लिए आगाह किया है। दरअसल, कई लोग भाईजान के प्रोडक्शन हाउस में कास्टिंग के नाम ठगी कर रहे हैं। उसी सिलसिले में अलर्ट जारी किया गया है। प्रोडक्शन हाउस की तरफ से कहा गया है कि फिलहाल वो किसी फिल्म के लिए हायरिंग नहीं कर रहे हैं। कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं। इसके साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की बात कही गई है।

दरअसल, प्रोडक्शन हाउस के जानने में कई मामले ऐसे आए हैं जहां लोगों से सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म को लेकर कास्टिंग की बात की गई हैं। इस कास्टिंग में सलमान खान के नाम का भी इस्तेमाल किया गया है। वहीं एक्टर का नाम बदनाम ना हो इसीलिए सोशल मीडिया साइट एक्स पर एडवायसरी जारी की गई है।

प्रोडक्शन टीम ने शेयर किया नोट

प्रोडक्शन टीम ने लिखा है- ये साफ कर दें कि ना तो सलमान खान और ना ही सलमान खान फिल्म्स फिलहाल कोई कास्टिंग कर रहा है। हमने अपनी किसी फ्यूचर फिल्म के लिए कोई कास्टिंग एजेंट्स हायर नहीं किए हैं। इससे जुड़े ऐसे किसी भी ईमेल या मैसेज जो आपको मिले हों, उनपर विश्वास ना करें। जो भी SKF या सलमान खान का नाम किसी गलत तरह से इस्तेमाल करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी भेजे गए अलर्ट मैसेज

बता दें, ये पहली बार नहीं है, जब सलमान की टीम की ओर से ऐसा कोई अलर्ट मैसेज भेजा गया हो। पिछले साल भी कंपनी ने सलमान का नाम लेकर फेक कॉल्स करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया था और लोगों को आगाह किया था।

Leave a comment